बैजनाथ, थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा एनएसएस शिविर, के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों, एवं बढ़ते अपराधों के प्रति किया जागरुक ,थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री कैलाश सिंह बिष्ट द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज वज्यूला में लगे एनएसएस शिविर के छात्र छात्राओं व स्कूली स्टाफ को नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों की जानकारी देते हुए _UTTARAKHAND POLICE _APP__ “/ _गौरा शक्ति एप की_ सुविधाओं से के बारे में बताते हुए गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को बताया गया। उपस्थित सभी को अपने परिवारजनों व आसपास के लोगों को इस संबंध में जागरूक कर गौरा शक्ति एप में अपनी माताओं-बहनों का रजिस्ट्रेशन कराने की बात बताते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर *उत्तराखंड पुलिस एप के माध्यम से घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, महिलाओं से संबंधित विधिक प्रावधान गुड टच-बैड टच, नशे के दुष्परिणाम के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालक/बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, बाल अपराध, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा आदि के बारे में बताते हुए ऐसे किसी प्रकार के अपराध होने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 पर कॉल करने की बात कही।
वर्तमान समय में साइबर अपराधियों के नए-नए तरीकों से साइबर अपराध करने व इन अपराधों से कैसे बचा जा सकता है के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर टोल फ्री साइबर हेल्प लाइन नंबर_1930 व उत्तराखंड पुलिस के सभी हेल्पलाइन नंबरों_112,1090,1098_ आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।