Share this Post

रुड़की।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि नगर एवं सभी वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के रूप में पूरा करना उनके प्राथमिकता रहेगी।जनता के आशीर्वाद से अगर इस बार उनकी धर्मपत्नी को मेयर बनने का अवसर मिला तो नगर में विकास कार्यों की गंगा बहाई जाएगी। उक्त् विचार कांग्रेस प्रदेश प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने इस्लामनगर स्थित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि नगर का विकास कार्य जहां पिछले काफी समय से रुका पड़ा है,वहीं भारतनगर का इलाका भी विकास से कोसों दूर है।यहां की टूटी सड़कें,गंदगी से अंटी नालियां,कूड़े के अंबार,पथ प्रकाश की खराब व्यवस्था इस बात को दर्शाती है कि यहां के क्षेत्रवासियों का जीवन कितना कठिन और दूभर है।उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सबसे अधिक पिछड़ा हुआ है,यदि क्षेत्रवासियों ने उनपर अपना विश्वास जताया तो उनका वादा है कि वह इस क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर करेंगे।मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने सभी से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देकर विजय बनाएं तथा सालों से क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए उन्हें एक बार सेवा करने का अवसर जरूर दें।प्रधान नदीम आलम ने कहा कि क्षेत्र का मुस्लिम समाज एकजुट होकर उनके पक्ष में मतदान करेगा।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जो जटिल समस्या है उन्हें पूरी जिम्मेदारी से संपन्न कराने होंगे।इस इस दौरान मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को इस्लामनगर वासियों ने लड्डुओं से तोलकर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया तथा उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार ढंग से स्वागत किया।इस अवसर पर अब्दुल हसीब आलम,मोहम्मद अकरम,मोहम्मद मुकर्रम,हाजी जमील अहमद,मुनव्वर मलिक,वसीम सलमानी, दिलशाद अहमद,मोहम्मद गुलबहार,मोहम्मद शकील,नईम त्यागी,मोहम्मद इनाम,मेहरदीन,मोहम्मद शाहिद,वसीम अहमद, सुल्तान,सितारा व अंजुम आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।संचालन सरदार परमजीत सिंह खोकर ने किया।

By admin

You missed