दो दिन के भीतर #haridwarpolice ने बेरोज़गारों को चूना लगा रहे एक और फर्जी भर्ती सेंटर से उठाया पर्दा
नही होने देंगे बेरोजगार नवयुवकों से ठगी, हर नटवरलाल जाएगा सलाखों के पीछे :: एसएसपी हरिद्वार
मास्टरमाइंड सहित 02 नटवरलाल दबोचे
नौकरी के पर्चे चस्पा कर बनाया जाता था शिकार
एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर द्वारा PC में दी गई जानकारी
हरिद्वार,बेरोजगार युवकों की भावनाओं का फायदा उठाकर ठगी कर रहे एक और गैंग का खुलासा करने में हरिद्वार पुलिस को सफलता हासिल हुई है। खुद को B tech. डिग्री धारक बता रहा गिरोह का सरगना अपने गैंग के साथ मिलकर पहले जगह-जगह नोकरी के पर्चे चस्पा कर पब्लिसिटी करते था। इसके बाद यह गैंग धोखाधड़ी को अंजाम देते हुए जनकपुरी सहारनपुर, रुड़की, जगजीतपुर और देहरादून से संचालित किए जा रहे फर्जी ब्रांच ऑफिस में इंटरव्यू लेकर युवाओं से पैसों की ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र बांटता था।।
बेरोजगार ग्रामीणों को टारगेट कर रहे इस गिरोह की शिकायत मिलते ही हरिद्वार लक्सर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छापेमारी करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद फर्जी भर्ती सेंटर रेकेट के मुख्य सरगना विपिन व अन्य अभियुक्त शाकिब को दबोचकर इस ठगी के कारोबार का खुलासा किया। रेकेट से जुड़े अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस टीम ने इस ठगी के खेल में प्रयुक्त 04 कम्प्यूटर, विभिन्न पम्पलेट व फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र भी बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. विपिन सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली उत्तर प्रदेश
2. साकिब पुत्र अजीम निवासी अंबेटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश