पौड़ी#SSP_श्रीमती_श्वेता_चौबे_द्वारा_डिजिटल_वॉलिन्टियर्स_को_प्रशस्ति_पत्र_देकर_किया_गया_सम्मानित।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली झूठी अफवाहों/भ्रामक खबरों को फैलने से रोकने एवं लोगों को साइबर अपराधों तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों आदि के सम्बम्ध में जागरूक करने हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर पर Digital Volunteers WhatsApp Group बनाया गया है, जिसमें उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों से ऐसे व्यक्तियों को जोड़ा गया था जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सकारात्मक प्रयोग करते है एवं समाज सुधारक के रुप में सक्रिय हैं। समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे Digital Volunteers को पुलिस मुख्यालय स्तर से समय-समय पर सम्मानित किया जाता है।
इसी क्रम में आज दिनांक 29.12.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल श्रीमती #श्वेता_चौबे महोदया द्वारा पुलिस मुख्यालय से चयनित जनपद के डिजिटल वॉलिन्टियर्स #श्री_कार्तिकेय_बहुगुणा, #श्री_नीरज_लिंगवाल एवं #श्री_पुष्पेन्द्र_राणा को माह अक्टूबर-2022 का पुलिस कार्यालय पौड़ी में #प्रशस्ति पत्र देकर #सम्मानित किया गया। उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की #प्रशंसा की गयी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार साइबर अपराधों के सम्बम्ध में जागरूकता फैलाने, अफवाहों का खण्डन करने एवं आमजन तक पुलिस द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों को पहुँचाने में जनपद पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।