मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2022 का शुभारंभ

देहारादून ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2022 का शुभारंभ और ₹31 करोड़ की लागत से बनी शूटिंग रेंज का लोकार्पण किया। उन्होंने राज्य के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भोजन के लिए दी जाने वाली धनराशि ₹150 से बढ़ाकर ₹225 की जायेगी। न्याय पंचायत, विकासखंड, जनपद और राज्य स्तर पर भी खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए भी तैयार करना है। 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी उत्तराखण्ड करेगा। जिससे राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रायपुर श्रीमती ममता देवी, खेल निदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर, अपर निदेशक श्री राकेश चन्द्र डिमरी, खेल विभाग के अन्य अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।