अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मुख्य रूप से व्यवस्था सुधार का कार्य करती है: पंकज शर्मा

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मुख्य रूप से व्यवस्था सुधार का कार्य करती है: पंकज शर्मा

काशीपुर( उधम सिंह नगर )अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उधम सिंह नगर जनपद इकाई ने ग्राहक जागरण पखवाड़े का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया,
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मुख्य रूप से व्यवस्था सुधार का कार्य करती है, यदि बाजार और देश की वर्तमान व्यवस्थाएं सुधर कर और सरल होती है तो स्वतः ही ग्राहक का शोषण कम हो जाएगा। अगर सम्पूर्ण देश में उत्पादों और सेवाओं में एक दर का एक समान टैक्स रहेगा तो कहीं भी इनके विक्रय मूल्य में असमानता नहीं रहेगी और इस प्रक्रिया में व्यापारी और ग्राहक दोनों का ही लाभ होगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की आवास आयाम प्रमुख पायल अग्रवाल ने कहा कि ग्राहक पंचायतों के प्रयास से ही पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने भ्रमित विज्ञापन रोकने का कानून बनाया, ग्राहक पंचायत के प्रयासों से बैंकों में फिक्स डिपाॅजिट की सुरक्षा राशि 1 बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई। देशभर में पिछले कुछ महीनों से ग्राहक पंचायत पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चला रहा है।
इस अवसर परपायल अग्रवाल एडवोकेट गौरव रस्तोगी एडवोकेट सुबोध शाह वैभभ भारद्वाज चरण सिंह एड विशाल पूठिया अमित मुदगल आशा दीक्षित कुसुम आदि उपस्थित थे,