देश की बढ़ती हुई जनसंख्या के सामने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है: भूपेश त्यागी

देश की बढ़ती हुई जनसंख्या के सामने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है: भूपेश त्यागी

बिजनौर( उत्तर प्रदेश )अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी की अध्यक्षता में वैदिक विद्या मंदिर स्वहेड़ी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ,
इस अवसर पर मुख्य वक्ता मेरठ प्रांत के संगठन मंत्री भूपेश त्यागी ने कहा कि ग्राहक अधिकारों के संरक्षण के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रतिबद्ध है ,
उन्होंने कहा कि स्वच्छ और शुद्ध पेयजल सभी को मिले इसलिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने पेय जल की उपलब्धता का मुद्दा उठाया है,
उन्होंने कहा कि देश की बढ़ती हुई जनसंख्या के सामने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. ग्राहक पंचायत का स्पष्ट मत है कि प्रत्येक नागरिक को पीने का शुद्ध पानी मुहैया होना चाहिए.
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री भूपेश त्यागी ने कहा कि स्थानीय निकायों जैसे नगर पालिका, नगर निगम, ग्राम पंचायत आदि की जिम्मेदारी तय होना चाहिए कि वह अपने क्षेत्र के समस्त नागरिकों को शुद्ध पेयजल की सुविधा का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति बोतलबंद और RO फिल्टर पानी नहीं खरीद सकता है. ऐसे में शुद्ध पानी उपलब्ध कराना स्थानीय निकायों का कर्तव्य है, साथ ही संगठन मंत्री भूपेश त्यागी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह पानी का सदुपयोग करें उसको अनावश्यक रूप से व्यर्थ ना करें आने वाली पीढ़ी को शुद्ध एवम पर्याप्त जल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है सब को यह समझना चाहिए जल ही जीवन है जल है तो कल है
इस अवसर पर रीगल चौधरी सौरभ चौधरी निपेंद्र राणा अमित कुमार राहुल राठी संजीव चौधरी अंकित कुमार श्री नरेंद्र शर्मा जी प्रांतीय उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे