सही जानकारी और सावधानियां ही एड्स का बचाव है : भदौरिया
-ग्राम हमीरापुरा में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड। सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक विद्यालय हमीरापुरा में किया गया।
इस अवसर पर संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स रूपी यह वायरस शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है, यह बीमारी लाइलाज है लेकिन सावधानियां बरतने से इससे बचा जा सकता है। साथ ही इससे बचाव एवं सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में भी बताया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को समझाते हुए कहा कि सही जानकारी ही एड्स का बचाव है। इस अवसर पर रामकुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक, धीर सिंह, चन्द्रभान सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रिपुदमन सिंह, मजबूत सिंह, शिवशंकर सिंह, सत्यभान सिंह, हिम्मत सिंह, बलराम सिंह, कमला देवी सहित अनेक युवक, युवतियां एवं आमजन मौजूद रहे।