सुप्रीम कोर्ट के वकील लोकेंद्र कुमार सैनी ने पहुंच कर छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षकों के साथ संवाद किया

देहरादून, श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में सुबह प्रार्थना स्थल पर सुप्रीम कोर्ट के वकील लोकेंद्र कुमार सैनी ने पहुंच कर छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षकों के साथ संवाद किया। जिसमें विद्यार्थियों की शिक्षण पद्धति को बेहतर बनाने का विषय केन्द्रित था। साथ ही लोकेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं को कानूनी जागरूकता के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि छात्राओं से संबंधित जो उत्पीड़न है वो नजदीकी रिश्तेदारों द्वारा अधिकांश रुप से समाज में होता है। यदि किसी बालिका के साथ ऐसा होता है तो उसकी जानकारी बिना किसी भय के अपने माता पिता या शिक्षक शिक्षिका को अवश्य बताएं जिससे आपको उत्पीड़न से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 या 112 पर भी आप अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बारे में बता सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी ने लोकेंद्र कुमार सैनी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और स्वरचित पुस्तकें भेंट की। इस अवसर पर आलोक बिजल्वाण, जयन्त कुमार सिंह,अलका, हेमा,विभा, दीपक, सत्यपाल चौहान, मुकेश कुमार, इनायत अली, नौशाद, अर्चना,मेघा, शिवानी, नफीसा, संजीदा, विक्रांत, कुलदीप, अंशु, राजेश कुमार, धारा सिंह, रितु, श्यामलाल आदि उपस्थित थे