उत्तराखंड एससी आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा और पीएनपी संस्था के सीईओ नरेश चौधरी ने मंत्री जोशी से की शिष्टाचार भेंट*
देहरादून, 17 नवम्बर । गुरुवार को न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में कबीना मंत्री गणेश जोशी से उत्तराखंड एससी आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा और पीएनपी संस्था के सीईओ नरेश चौधरी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने काबीना मंत्री जोशी को पर्वतीय क्षेत्रों में किसानो को सिंचाई में आ रही समस्या को देखते हुए पीएनपी (PNP) संस्था द्वारा तैयार किए गए यंत्रों को बारे में विस्तार से अवगत कराया। संस्था के सीईओ ने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि पर्वतीय क्षेत्रों में बिना तेल के यंत्रों से ओद्यिगिकी और किसान इन सोलर लाइट से उपयोग होने वाले यंत्रों का लाभ उठा सकते है। वहीं मंत्री गणेश जोशी ने संस्था द्वारा की जा रही पहल की जमकर सराहना की ओर शीघ्र ही जनपद नैनीताल के बेतालघाट में स्थित संस्था का विजिट करने की बात कही।
इस अवसर पर एससी आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, संस्था के सीईओ नरेश चौधरी, गौरव कौशिक, सीमा तिवारी आदि उपस्थित रहे।