भाजपा ने लोकपर्व इगास बग्वाल प्रदेश स्तर पर व्यापक स्वरूप में धूमधाम से मनाया

 

देहरादून 4 नवंबर, भाजपा ने लोकपर्व इगास बग्वाल प्रदेश स्तर पर व्यापक स्वरूप में धूमधाम से मनाया । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट अपने चमोली स्थित गांव में ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस पर्व में शामिल हुए । वहीं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट समेत पार्टी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित इगास कार्यक्रमों में शिरकत की ।

संगठन स्तर पर उत्तराखंडी समर्द्ध परम्परा व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इगास बग्वाल कार्यक्रमों के तहत प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट अपने गांव ब्राह्मण थाला में मौजद रहे । इस अवसर पर आयोजित बग्वाल पर्व उन्होंने बेहद परम्परागत तरीके से स्थानीय लोगो व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक प्रयासों एवं सांस्कृतिक चेतना के चलते इस लोकपर्व की लोकप्रियता विगत कुछ वर्षों के मुकाबले काफी बढ़ी है । इसी क्रम में इसे और अधिक दिव्य भव्य और व्यापक स्वरूप देने की कोशिश भाजपा संगठन ने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत इस वर्ष की है । नई पीढ़ी के मध्य भी यह पारम्परिक त्यौहार अधिक से अधिक लोकप्रिय हो इसके लिए पार्टी प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान के संयोजन व कार्यक्रम जिला प्रभारियों के समन्वय से प्रदेश भर इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाया गया । उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में एक मिशन के तहत इस लोकपर्व को और अधिक पैमाने पर जनसहभागिता से पार्टी स्तर पर मनाया जाएगा । इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास, केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट समेत पार्टी सांसदों, विधायकों व प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान समेत पार्टी पदाधिकारियों ने विभिन्न इगास कार्यक्रमों में शिरकत की ।