हरिद्वार, भारतीय किसान संघ उत्तराखंड गोपाष्टमी पकवाड़ा के तहत देसी गायों का विधि विधान से पूजन करके हल्दी रोली चावल का तिलक लगाकर रोटी गुड़ चावल आटे की लोई खिलाकर उनकी दीर्घायु की कामना की और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया ,
इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर सरकार द्वारा जीएम सरसों के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा ,भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे , लागत के आधार पर किसान को फसल का लाभकारी मूल्य दे , महंगाई के अनुपात में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी ,कृषि यंत्रों पर जीएसटी समाप्त की जाए और पे मौसम बारिश की नष्ट फसल का शीघ्र मुआवजा दिया जाए ,
भारतीय किसान संघ किसी भी कीमत पर अब चुप रहने वाला नहीं है, हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर तहसील के गांव दुर्गा गढ़ और शिवगढ़ में विकासखंड के अध्यक्ष खूब सिंह चौहान और विकासखंड के मंत्री अरविंद चौहान के नेतृत्व में देसी गायों का पूजन किया गया ,
इस दौरान किसानों ने संकल्प लिया कि हर गांव से 50 से ज्यादा व्यक्ति 19 दिसंबर 2022 किसान गर्जना रैली नई दिल्ली रामलीला मैदान मंसूरी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए 18 तारीख की रात्रि को दिल्ली कूच करेंगे ,हर विकासखंड से कम से कम 500 लोग दिल्ली जाएगे और अपने हक के लिए संघर्ष करेंगे ,
इस अवसर पर हरिद्वार जनपद की एक आवश्यक जिला बैठक 19 नवंबर को दोपहर 11:00 देहरादून जनपद की 18 नवंबर को दोपहर 11:00 बजे और उधम सिंह नगर जनपद की 20 नवंबर को दोपहर 11:00 बजे संयुक्त क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान शिव कांत दीक्षित जी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल जी और प्रदेश महामंत्री श्रीमान चौधरी कुंवर पाल सिंह और संगठन मंत्री उत्तराखंड की उपस्थिति में होगी ,
जिसमें दिल्ली जाने का अंतिम लक्ष्य प्राप्त करने की योजना बनाई जाएगी ,गोपाष्टमी पकवाड़ा ,देसी गाय के पूजन के शुभ अवसर पर अन्य लोगों के अलावा श्रीमती बब्लेश देवी, श्रीमती सुनीता देवी ,श्रीमती संगीता देवी, श्रीमती देवी देवी ,श्रीमती अंगूरी देवी ,श्रीमती संतोष देवी, श्रीमती रीना देवी ,श्रीमती शांति देवी ,श्रीमती किशन देवी, श्रीमती मुकेश देवी, श्रीमती समुद्री देवी ,अरविंद कुमार चौहान ,लख्मीचंद ,वेदपाल मुकेश कुमार ,रोहित धरमसिंह अनारे खूब सिंह चौहान स्वर्ण सिंह गुरु प्रसाद जी ,बृजपाल ,सुरेश कुमार पंकज, मेहर सिंह ,संजय, चरण सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बच्चों ने भाग लिया ,