हरिद्वार,भारतीय किसान संघ फसल का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य महंगाई के अनुसार किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी और बेमौसम बारिश से नष्ट फसल के मुआवजे की मांग को लेकर 19 दिसंबर 2022 किसान गर्जना रैली रामलीला मैदान नई दिल्ली ट्रेनों से कुच करेगा ,यह निर्णय हरिद्वार जनपद के लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव और मुंडा खेड़ा कला तथा रुड़की तहसील नारसन विकास खंड के गांव कुंभराडा तथा साढौली गांव में देसी गायों का पूजन करके संकल्प लिया गया ,
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री सुकर्म पाल सिंह राणा ने कहा दिल्ली में हजारों की संख्या से उत्तराखंड के लोग जाएंगे ,हमें किसी से भीख नहीं अपने अधिकार मांगते हैं, प्रदेश सरकारों के साथ केंद्र सरकार को किसानों की ताकत का एहसास कराएंगे,
इस मौके पर राजेश कुमार सतवीर सिंह ,शुभम खटाना , विपिन ,हिमांशु ,अमित ,विजेंदर ,वनदेवी ,अनीता देवी , वाला देवी ,सविता देवी , कविता देवी ,सरोज देवी, तेजपाल सिंह ,नेत्रपाल सिंह ,अमित सैनी ,राकेश सैनी, पवन कुमार, पूर्व प्रधान बलदेव सिंह ,अभिषेक वर्तमान प्रधान विकास सैनी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष माताओं बहनों बच्चों ने नव युवकों ने भाग लिया और दिल्ली मैं होने वाली किसान गर्जना रैली 19 दिसंबर को सफल बनाने का संकल्प लिया