किसान जागरूक और संगठित होना होगा: सुकर्म पाल सिंह राणा

जसपुर ,भारतीय किसान संघ उधम सिंह नगर की जसपुर तहसील के तिरथनगर डैम मैं ,बड़े तिरथमन्दिर मैं छठ पूजा के शुभ अवसर पर ,गोपाष्टमी पकवाड़ा देसी गाय का पूजन विधि विधान से रोली चावल हल्दी का तिलक लगाकर रोटी गुड खिचड़ी खिलाकर किया गया,

भारतीय किसान संघ द्वारा 19 दिसंबर काे दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली किसान गर्जना रैली , को सफल बनाने का निर्णय लिया ,

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह तूफानी, जिला युवा प्रमुख कृष्ण सिंह ,विकासखंड मंत्री मास्टर राकेश राय  अमर सिंह  प्रवीण सैनी, लालबाबू, छोटे लाल  गुप्ता ,अशोक ठाकुर, चंद्रदेव पाल, रामचंद्र राय  , निरहू कुमार ,मुकेश कुमार ,तपेश्वर पाल ,वीरेंद्र गुप्ता, केशराज ,राज ठाकुर और 50 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,

इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि जब तक किसान संगठित नहीं होगा   तब तक उसकी सुध कोई नहीं लेगा है, इसलिए किसान को जागरूक और संगठित होना पड़ेगा ,इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह उर्फ तूफानी ने कहा की तीरथ नगर डैम में 5 भाग है ,अभी किसी को ग्रामसभा घोषित नहीं किया गया विकासखंड से हमारा कोई संबंध नहीं इसी क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं हो पाता इसलिए सवारी सबसे पहली समस्या इस तीरथ नगर डैम को ग्रामसभा घोषित करके चुनाव कराए जाएं और विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए  उन्होंने बताया कि 7 बार श्रीमान उप जिलाधिकारी जसपुर को प्रार्थना पत्र देकर इस क्षेत्र को विकासखंड से जोड़ने की बात रखी , किंतु अभी तक समस्या जस की तस है ,कोई समाधान नहीं निकला हें, अगर 1 सप्ताह में प्रशासन हमारी समस्या का समाधान नहीं निकलता तो हम किसान संघ के बैनर तले लोकतांत्रिक कदम उठाने को मजबूर होंगे , जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, युवा जिला संयोजक श्रीमान कृष्ण सिंह ने बताया कि बेमौसम की बारिश है फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसमें धान उड़द सब्जी गोभी की फसलें नष्ट हो गई प्रशासन सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजे की व्यवस्था करें,

संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि किसान संघ केंद्र और प्रदेश सरकारों को  लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिलाने ,महंगाई के अनुपात में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की जाए, संपूर्ण देश में बेमौसम की बारिश से नष्ट हुई फसल का किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है, किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित देने का कानून बने आदि मांगे शामिल रहेंगे,

इस अवसर पर देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती का अभ्यास वर्ग मथुरा के दीनदयाल धाम फरह मैं शामिल होने का आग्रह किया गया साथ ही 20 नवंबर को उधम सिंह नगर की जिला बैठक में जिला कार्यकारिणी के साथ-साथ विकासखंड के अध्यक्ष मंत्री डायरी पेन लेकर उपस्थित हो