डॉ रविंद्र कुमार सैनी को किया गया सम्मानित

डॉ रविंद्र कुमार सैनी को किया गया सम्मानित

नीति आयोग भारत सरकार में रजिस्टर्ड संस्था “गुरु फाउंडेशन” द्वारा देश के सभी प्रदेशों से 5 अक्टूबर ” अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस ” के अवसर पर शिक्षकों, प्रधानाचार्यों को “शिक्षक रत्न सम्मान 2022” के लिए चुना गया। सम्मान के लिए चयन का आधार शिक्षक, प्रधानाचार्य की शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक तथा साहित्य क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों एवं भूमिका को रखा गया था। उत्तराखंड से इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी का चयन संस्था के द्वारा किया गया। डॉ रविंद्र सैनी के प्रधानाचार्य काल में विद्यालय की छात्र संख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि होकर दुगनी हुई है जो आज 1304 हो चुकी है। प्रधानाचार्य ने समाज के सहयोग से विद्यालय में भौतिक संसाधन जुटाने के साथ-साथ विद्यालय को विज्ञान वर्ग,, कृषि वर्ग तथा वाणिज्य वर्ग की मान्यता दिलाकर कक्षाएं संचालित करने में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। डॉक्टर सैनी के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है । उनके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में निर्धन बालिकाओं की शिक्षा हेतु सहयोग किया जा रहा है। प्रदेश के शिक्षा निदेशक श्री आर.के. कुँवर स्वयं कई बार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में शामिल हो चुके हैं तथा उन्होंने स्वयं भी 50 बेटियों की सहायता की है। कई बड़ी हस्तियां भी इस अभियान में शामिल होकर बेटियों की शिक्षा में योगदान दे चुकी हैं । डॉक्टर सैनी साहित्य क्षेत्र में भी सक्रिय हैं । उनके कई अंग्रेजी काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनका विमोचन प्रदेश के वर्तमान तथा पूर्व मुख्यमंत्रियों के द्वारा किया जा चुका है। डॉक्टर सैनी ने छात्र छात्राओं के लिए “कैरियर मार्गदर्शिका” पुस्तक भी लिखी है जिसका विमोचन मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया है ।डॉक्टर सैनी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने पर श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन तथा विद्यालय के प्रबंधक एवं कई शिक्षा अधिकारियों के द्वारा बधाई दी गई है।