मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  हरिद्वार में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड उद्यमी व श्रमिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया

देहरादून,मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  हरिद्वार में भारत माता मन्दिर रोड स्थित तुलसी मानस मन्दिर में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड उद्यमी व श्रमिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने उद्यमियों व श्रमिकों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सूक्ष्म व लघु उद्यमियों का देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है। लघु उद्योग भारती संगठन सूक्ष्म व लघु उद्योगों की पैरवी करने में हमेशा आगे रहता है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि बड़े उद्योगों के साथ ही सूक्ष्म व लघु उद्योगों की समस्याओं के निदान के लिये हम हमेशा तत्पर रहते हैं। हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के तहत सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण तथा सन्तुष्टि के मूल मंत्र के तहत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार आदि सिडकुलों के विस्तार करने की दिशा में कार्य कर रही है। जो उद्योग उत्तराखण्ड में चल रहे हैं, उनके उद्योग यहां अच्छी तरह चलें, वही हमारे ब्राण्ड एंबेसडर बन जायेंगे। राज्य में उद्योगों के लिये काफी अच्छा वातावरण बन रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस अवसर पर जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर तथा तुलसी मानस मन्दिर के प्रमुख श्री अर्जुन पुरी जी महाराज से भी शिष्टाचार भेंट की।