भारतीय किसान संघ उत्तराखंड में भगवान बलराम जयंती किसान दिवस पकवाड़ा आरंभ कर देशी हल का पूजन किया शुरू

देहरादून, भारतीय किसान संघ उत्तराखंड में भगवान बलराम जयंती किसान दिवस पकवाड़ा आरंभ कर देशी हल का पूजन किया शुरू ,हर परिवार में देसी गाय पालने का लिया संकल्प भारतीय किसान संघ में हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील के ग्राम जसपुर रंजीतपुर अलावलपुर और खानपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर में देशी हल का पूजन दिवस भगवान बलराम जयंती पकवाड़ा प्रारंभ किया और घर परिवार में देसी गाय पाल कर देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती का संकल्प लेते हुए रासायनिक खेती के बहिष्कार का निर्णय लिया,

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह नील अक्सर विकासखंड के ग्राम जसपुर पूरनपुर में मांगेराम के नेतृत्व में पूजन किया,

इस अवसर पर बसंत कुमार ओसपुर चंद्रपाल सिंह अकोला खुर्द दिनेश कुमार विकास कुमार संकुल जॉनी राहुल कर्मवीर सिंह अलावलपुर में संजय कुमार ,गोपाल सिंह ,हुकम सिंह ,अक्षय कुमार ,आनंद कुमार , कुमार राज पवार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ यशवीर सिंह आदि उपस्थित रहे और खानपुर विकासखंड के गोवर्धनपुर गांव में राजेश कपड़े वाले के यहां देसी मां का पूजन किया, जिसमें अंकित कुमार राजेश कुमार विवेक शिव कुमार अभिषेक जय सिंह अनिकेत अंशुल मनोज साहब सिंह शकुंतला देवी बबीता देवी सत्येंद्र हरदेव सिंह शैलेंद्र नवीन तेजपाल सिंह सर्वेश कुमार सहित अनेक महिला पुरुषों ने देशी हल का पूजन करें भगवान बलराम के सपनों को साकार करने के लिए भगवान बलराम से अपने परिवार की खुशहाली की कामना की इस अवसर पर अनेक छात्र छात्राओं ने भी देशी हल का पूजन कर अच्छी शिक्षा की भगवान बलराम से कामना की किसानों ने परिवार की खुशहाली स्वास्थ्य की कामना धन-धन पूर्ण परिवार कि भगवान बलराम से कामना की,

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड श्री राणा ने किसानों से जागरूक और संगठित होने का आग्रह क्या ताकि किसानों की दुर्दशा किसानों के शक्ति के द्वारा ही उसकी समस्या का निराकरण किया जाएगा ,लाभकारी मूल्य जब तक किसानों को नहीं मिलेगा तब तक उसकी समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी इसके लिए किसानों को जागरूक और संगठित होने का आह्वान किया गया चाकी यह राष्ट्र खुशहाल बन सके किसानों की हर समस्या का समाधान हो सके देश के हम मंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेगे का जय घोष इस बात का एहसास कराता है कि किसान मेहनत कोई कमी नहीं छोड़ेगा ,लेकिन उसको मेहनत का पूरा पूरा हक मिलना चाहिए ,इस अवसर पर श्री राणा ने भूमिहीन को रोजी रोटी गांव को उद्योग मिले सस्ती शिक्षा पूर्ण सुरक्षा बेकार हो को काम मिले ,सस्ती बिजली लागत कम हो ,कृषि यंत्रों के दाम घटे,

उन्होंने देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती हर किसान के लिए वरदान वर्कर आ रही है रासायनिक खाद यूरिया डीएपी डाई कीटनाशक किसी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी मात्र देसी गांय का गोबर और गोमूत्र से जीवामृत और कीटनाशक तैयार किया जाएगा जो हर फसल में काम करेगा किसान का एक भी पैसा बाजार में नहीं जाएगा उसकी फसल का दोगुना नहीं बल्कि 10 गुना कीमत बढ़ेगी और किसान की 10 गुना आमदनी बढ़ेगी