डॉ रविंद्र कुमार सैनी के द्वारा ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ चलाया जाना सराहनीय एवं अनुकरणीय है।

श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून

श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी के द्वारा चलाए जा रहे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ के अंतर्गत आज शिक्षा निदेशक डॉ०आर के कुंवर के द्वारा विद्यालय में उपस्थित होकर एक कार्यक्रम में निर्धन छात्राओं की शिक्षा में योगदान करने के उद्देश्य से 50 छात्राओं को सहायता वह पाठ्य सामग्री वितरित की गई । डॉ० आर के कुंवर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर डॉ रविंद्र कुमार सैनी के द्वारा ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ चलाया जाना सराहनीय एवं अनुकरणीय है। डॉ० सैनी न केवल व्यक्तिगत रूप से निर्धन छात्राओं की शिक्षा हेतु योगदान दे रहे हैं अपितु समाज के अन्य लोगों को भी उन्होंने इस अभियान से जोड़कर प्रशंसनीय कार्य किया है । समाज के अन्य लोगों को भी ऐसे अभियान चलाने की और बेटियों की शिक्षा में योगदान देने की आवश्यकता है । बेटी बचेगी और पढेगी तो आदर्श समाज का निर्माण होगा तथा देश अपेक्षित उन्नति करेगा। शिक्षा निदेशक ने प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी के विद्यालय विकास एवं छात्र छात्राओं के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक की धर्मपत्नी भी उपस्थित रहीं उन्होंने भी डॉ० सैनी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज संपूर्ण देश में ऐसे अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है । समाज के सभी लोगों को बालिका शिक्षा में प्रोत्साहित करना चाहिए और अपना योगदान देना चाहिए। शिक्षा निदेशक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में योगदान देने के लिए एडवोकेट शायरी गैरोला एवं अनुनाद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्रीमती सुनीता रावत को प्रमाण पत्र देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जयन्त कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मान सिंह खुशवाहा, आलोक बिजल्वाण, अलका, हेमा ,विभा, इनायत, संजय गैरोला,कुलदीप जोशी, सत्यपाल चौहान ,संजीदा ,नैना ,अंशु, नौशाद ,दीपक ,अर्चना ,शिवानी ,मेघा नफीसा ,रूबी, धारा सिंह आदि उपस्थित थे।