भारतीय किसान संघ की बैठक में हर महीने ग्राम समिति की मासिक बैठक अनिवार्य रूप से करने पर जोर दिया

हरिद्वार,केंद्रीय अधिकारी प्रवास के अंतर्गत के अंतर्गत कल दूसरे दिन हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील के जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश वर्मा के गांव भूरनी मे रात्रि प्रवास के दौरान ग्राम समिति की बैठक श्याम सिंह ग्राम समिति के सदस्य के आवास पर की गई, क्योंकि उनके पैर में चोट लगी हुई है और पैर में प्लास्टर है आने जाने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए उन्हें के आवास पर बैठक की गई ,जिसमें ग्राम समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार और ग्राम समिति के मंत्री सचिन कुमार के संचालन में बैठक आयोजित की गई ,

इस दौरान जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश वर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल जी श्रीमती डबराल जी संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा की उपस्थिति में जिलाधिकारी के प्रवास के तहत बहन सविता मोर जी ने हर महीने ग्राम समिति की मासिक बैठक अनिवार्य रूप से करने पर जोर दिया, उन्होंने ध्वज लगाकर अर्थात किसान संघ का झंडा लगाकर किसान सिंह का गीत दौरा कर जब बैठक करने का आग्रह किया एक कार्रवाई रजिस्टर जिसमें साल भर तक ग्राम समिति के सदस्य अध्यक्ष मंत्री गांव में रहने वाले जिला प्रांत के लोगों की उपस्थिति दर्ज की जाए ताकि वर्ष में यह जानकारी हो सके कितनी बैठक में उपस्थित रहा है इसके अलावा आगामी किसान दिवस भगवान बलराम जयंती 2 सितंबर को किसान संघ की हर कार्यकर्ता के मकान पर किशन सिंह का झंडा लगाने आजादी अमृत महोत्सव के मौके पर आजाद में 75 वर्ष होने के उत्सव के रूप में गांव के हर व्यक्ति के मकान पर तिरंगा झंडा लगाने का भी निर्णय लिया गया इस दौरान जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश वर्मा खेतों में आवारा पशु घूमने का लक्सर शहर में आवारा पशुओं श्री लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसीलिए लक्सर मैं गौशाला की व्यवस्था की जाए और आवारा पशुओं को गौशाला में सुरक्षित रखा जाए आवारा पशुओं द्वारा हुए किसानों के फसल के नुकसान का मुआवजा की भी मांग की और जो आवारा पशुओं द्वारा लक्सर शहर में किसी कारण से शिव भक्ति को चोट लग जाती है तो इसका इलाज निशुल्क कराने की भी मांग की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम गबराल जी द्वारा दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में रामलीला भवन पर भारतीय किसान संघ द्वारा प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आग्रह किया जिसमें लाभकारी लागत मूल्य किसान सम्मान निधि 83 बढ़ाने हर किसान तक जो किसान सम्मान निधि से वंचित हैं सभी को किसान सम्मान निधि का लाभ देने किसानों को ब्याज रहित ऋण देने सहित किसान हित में जो केंद्र और प्रदेश सरकार से संबंधित समस्या है उनका शीघ्र समाधान करने के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान संघ में आंदोलन का बिगुल फूंका है को सफल बनाने के लिए गांव-गांव नुक्कड़ सभा की जा रही है और किसानों को जागरूक और संगठित क्या जा रहा है संगठन मंत्री श्री राणा ने कहा किस किसान संघ के तीन आया संगठनात्मक कार्य इसमें सदस्यता ग्राम समितियों का गठन चारों उत्सव किसान दिवस भगवान बलराम जयंती भाव जो शुक्ल पक्ष षष्ठी गोपाष्टमी कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी पर देसी गाय का पूजन 26 जनवरी भारत माता पूजन 4 मार्च स्थापना दिवस ग्राम विकासखंड जिला प्रांत की मासिक बैठक संगठनात्मक कार्य के अंतर्गत खाते हैं कार्यों के लिए गांव की सफाई नालियों की सफाई वृक्षारोपण जल संरक्षण गोवर्धन गोवा आधारित प्राकृतिक खेती आदि आंदोलना कार्य में धरना प्रदर्शन ज्ञापन देना समस्या से संबंधित अधिकारियों से मिलना यह सब आंदोलन आत्मक कार्य के अंतर्गत आते हैं जब तक हमारा संगठनात्मक कार्य मजबूत नहीं होगा तो रचनात्मक कार्य सफल नहीं हो सकता क्यों भला फिर आंदोलन आत्मा कार्य कैसे सफल होगा संगठनात्मक कार्य हम सब की प्राथमिकता है और संगठन ग्राम समिति के ऊपर टिका हुआ है इस की मासिक बैठक के बिना कुछ भी कार्य संभव नहीं इस अवसर पर लोगों के अलावा यशवीर सिंह आजाद सिंह रोहित कुमार विशाल सिंह गौरव सिंह सुमित कुमार विवेक कुमार धर्मेंद्र देवेंद्र राम महेंद्र सिंह धर्म सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,