देहरादून,मान सिँह कुशवाहा को गुरु राम राय दरबार साहिब ने किया सम्मानित ,श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों/प्रबंध समिति तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की वार्षिक बैठक श्री लक्ष्मण विद्यालय देहरादून में संपन्न हुई। सर्वश्री पूज्य महन्त देवेंद्र दास महाराज जी के मार्गदर्शन में तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सर्वश्री सुशील चंद्र डोभाल, राम प्रसाद ध्यानी, वीना रावत, विजय नौटियाल, विजय गुलाटी प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में शिक्षा व्यवस्था के संबंध में व विद्यालय के विकास में चर्चा हुई। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर मे बिना कोई मानदेय लिए शिक्षण कर रहे केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त अंग्रेजी प्रवक्ता श्री मान सिंह कुशवाहा को प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री सुशील चंद्र डोभाल जी के द्वारा शॉल उड़ाकर,प्रशस्तिपत्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। डोभाल जी ने मानसिंह कुशवाहा जी को अन्य निजी विद्यालयों के द्वारा दिए जा रहे अच्छे वेतन को छोड़कर श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में मुफ्त शिक्षण को बहुत महान कार्य बताया और उनकी सराहना की।सुशील चन्द्र डोभाल ,अध्यक्ष श्री गुरू राम ऐजुकेशन मिशन ने कहा एक सफल प्रधानाचार्य विद्यालय की समस्याओं को स्वयं हल कर लेता है तथा दूसरों पर निर्भर नहीं होता। साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी के प्रयास, व्यवहार, कुशलता की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी, प्रतिभा पाठक, दमयंती परंदियाल, मनीष कोठारी, राकेश मोहन डबराल, दिनेश डोबरियाल, धर्मपाल सिंह बिष्ट , जयन्त कुमार सिंह, धारा सिंह आदि उपस्थित थे।