बालक छः महीने से था घर से फरार, A.H.T.U. ने पहले छुड़ाई नशे की लत और फिर किया परिवार के हवाले हरिद्वार 👉 A.H.T.U. के इस काम की आप भी करेंगे तारीफ गलत संगत अक्सर हमें गलत रास्ते पर ले जाती है लेकिन समय रहते सही मार्गदर्शन मिले तो जीवन सुधर भी सकता है। ऐसे ही एक जीवन को सही मार्ग में लाने का बीड़ा उठाया A.H.T.U. (Anti Human Trafficking Unit) हरिद्वार ने। दिनांक 23.10.2021 को A.H.T.U. टीम को हर की पैड़ी में मिला बालक इस कदर नशे की चपेट में आ गया कि अपने नशे का शौक पूरा करने के लिए घर छोड़कर भाग गया और पहुंचा हरिद्वार। बालक की नशे की आदत छुड़ाने के लिए घर का पता होने के बावजूद A.H.T.U. टीम ने बालक को बाल गृह में दाखिल किया।
कल करीब छः महीने बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ बालक को उसके घर ले जाकर परिजन के सुपुर्द किया तो परिजन ने भी भीगी आंखो से पुलिस टीम को अपना आशीष दिया। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि बालक अब नशीले पदार्थों से कोसों दूर है।