भगवानपुर,सब्जियां तोड़ने गए आठ युवक तेज बहाव में फंसे, भगवानपुर पुलिस के क्विक रिस्पांस से बची जान
बरसात के मौसम में विशेषकर बरसाती नदियों के किनारे सतर्कता रखनी आवश्यक होती है लेकिन “अरे कुछ नही होता” कहकर कई लोग प्रकृति को ही चैलेंज कर देते हैं और फिर नुकसान उठाते हैं। कुछ ऐसा ही आज दिनांक भगवानपुर क्षेत्र में हुआ जहां लालवाला के पास आठ व्यक्ति मौसम अलर्ट को नजरअंदाज करते हुए सब्जियां तोड़ने के लिए नदी के बीचो-बीच पहुंच गए।
ऊपर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अचानक ही चारों तरफ से बरसात का पानी आने से नदी का बहाव तेज हो गया और आठ के आठ व्यक्ति पानी में बीचोबीच फंस गए। सूचना मिलते ही बिना एक पल गवाए भगवानपुर पुलिस रस्सा, टयूब आदि लेकर तत्काल मौके पर पहुंची और सभी फंसे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाला।
सकुशल बाहर निकाले गए व्यक्तियों का विवरण-
1.बॉबी पुत्र सुरवेश
2.बबलू पुत्र सुखपाल
3.सन्नी पुत्र सुरवेश
4.मुकर्रम पुत्र आबाद ,
5.ओमपाल पुत्र खेल सिंह
6.प्रमोद पुत्र चीनू
7.एहसान पुत्र अब्दुल रहमान
8.रेनू पुत्र सुरेश समस्त निवासीगण लामग्रैंट भगवानपुर
रेस्क्यू पुलिस टीम थाना भगवानपुर-
1- SHO भगवानपुर अमरजीत सिंह
2- C. सुधीर, 3- C. अमर नेगी, 4- C. राकेश प्रजापति
5- C.Dri. लाल सिंह