देहरादून,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एपेक्स मॉनिटरिंग अथॉरिटी ऑफ नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एण्ड इम्प्लीमेंटेशन ट्रस्ट की बैठक में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में इन्टीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आई.एम.सी) की स्थापना हेतु उधमसिंह नगर जनपद के खुरपिया तहसील में सरकार द्वारा 1002 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी गई है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि अमृतसर-कलकत्ता इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल को जोड़ता है। उत्तराखण्ड इस कॉरिडोर के प्रभाव क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र में पहले से ही हमारा इंडस्ट्रियल एरिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संकल्पना के आधार पर इस विशाल कॉरिडोर का विकास हो रहा है। भविष्य में उद्यामसिंह नगर में आई.एम.सी की स्थापना होनी है, आई.एम.सी की स्थापना से वहां स्थित इंडस्ट्रियल एरिया को काफी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से उधमसिंह नगर जनपद में जहां आई.एम.सी की स्थापना होनी है, उसी रास्ते में आने वाले इंडस्ट्रियल एरिया सितारगंज से लालकुंआ, खटीमा को जोड़ने वाली लगभग 60 कि.मी. रेल लाईन का विस्तार किए जाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. सुमन बेरी एवं विभिन्न राज्यों के उद्योग मंत्री सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
Home UTTARAKHAND NEWS मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण...