श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी ने आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. आर.के. कुँवर जी से शिक्षा जगत की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की

देहरादून, श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी ने आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. आर.के. कुँवर जी से शिक्षा जगत की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और उन सभी समस्याओं के निदान हेतु निवेदन किया। डॉ रविंद्र सैनी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. आर.के. कुँवर जी को अवगत कराया की शिक्षा क्षेत्र में दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार शैलेश मटियानी पुरस्कार की प्रक्रिया सही समय पर संपन्न नहीं हो पा रही है। इस विलंब के कारण कई शिक्षकों को 2 वर्ष का दिए जाने वाले सेवा विस्तार से वंचित हो जाना पड़ रहा है। डॉ. सैनी ने निदेशक महोदय को अवगत कराया कि वर्ष 2018 के शैलेश मटियानी पुरस्कार को विधिवत रूप से अभी तक चयनित शिक्षकों, प्रधानाचार्यो को नहीं दिया गया है। यह विलंब शिक्षकों का सम्मान ना होकर अपमान है। क्योंकि वर्ष 2018 के पश्चात कई शिक्षक, प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा कई सेवानिवृत्त होने वाले हैं परंतु उनको वर्ष 2018 के शैलेश मटियानी पुरस्कार का प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण 2 वर्ष का अतिरिक्त सेवा विस्तार नहीं मिल पाया जो कि बहुत ही खेद जनक है। सैनी ने शिक्षा निदेशक महोदय को अवगत कराया कि जहां सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या घटना एक चिंता का विषय है वही अशासकीय माध्यमिक विद्यालयोँ में छात्र संख्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है।उदाहरण उनका श्री गुरु राम राय इण्टर कालेज सहसपुर ही है जहां प्रति वर्ष छात्र सँख्या तेजी से बढ रही है। परंतु विभाग तथा सरकार के द्वारा अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता अथवा भौतिक संसाधन की सुविधा नहीं दी जाती जिसके कारण अशासकीय विद्यालयों में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना मुख्य रूप से प्रधानाचार्य को करना पड़ता है। सैनी ने शिक्षा निदेशक महोदय को निवेदन किया कि राजकीय विद्यालयों की भांति ही अशासकीय विद्यालयों को भी विभाग के द्वारा, सरकार के द्वारा भौतिक संसाधन तथा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए ।डॉ. सैनी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक महोदय को निवेदन किया कि ट्रांसफर एक्ट का ईमानदारी से तथा सख्ताई से पालन किया जाना चाहिए । दीर्घकाल से जो शिक्षक दुर्गम में नियुक्त हैं उन्हें सुगम क्षेत्रों के विद्यालयों में तथा सुगम क्षेत्रों में दीर्घकाल से नियुक्त शिक्षकों को दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में स्थानांतरण कर न्याय संगत प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए । शिक्षा निदेशक महोदय के द्वारा डॉक्टर सैनी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगले सप्ताह वह श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में आएंगे तथा व्यक्तिगत रूप से निर्धन बालिकाओं की उनके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सहायता प्रदान करेंगे ताकि निर्धन छात्राएं शिक्षा से वंचित ना रह पाएँ। इसके लिए डॉक्टर सैनी ने शिक्षा निदेशक महोदय का हार्दिक आभार प्रकट किया और कहा कि उनके द्वारा जो सहायता की जाएगी निर्धन कन्याओं के लिए उससे समाज के दूसरे व्यक्तियों तथा अधिकारियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी उनके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़कर बेटियों की शिक्षा हेतु अपना योगदान देंगे। मुलाकात के इस अवसर पर डॉ रविंद्र सैनी ने शिक्षा निदेशक महोदय के ऊपर लिखी स्वरचित रचना भी भेंट की ।इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री सुरेंद्र कुमार मदान, अंग्रेजी शिक्षक श्री सत्यपाल सिंह चौहान, विद्यालय के लिपिक श्री धारा सिंह तथा शिक्षक श्री विक्रांत सैनी आदि उपस्थित थे।