नजीबाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत पुरे प्रदेश में चलाए गए पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत महा रायपुर शेख उर्फ दिनोंडी में ग्राम प्रधान सरोज सैनी द्वारा पौधा रोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति डॉ रविंद्र सैनी ने सभी ग्राम वासियों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा चलाएं जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाएं तथा पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पेड़ मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है उनका लालन-पालन करना हम सभी ग्राम वासियों का कर्तव्य है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करें देखभाल करेंगे उनकी सही ढंग से परवरिश करें ताकि पौधे बड़े होकर जनमानस को लाभ दे सके। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प व्यक्त किया।