सतर्क रहें, सुरक्षित रहें । जागरूकता ही बचाव है ।
*साइबर क्राइम सैल- देहरादून द्वारा ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों के खातों में लौटाई रू- 1,20,613/- (एक लाख बीस हजार छह सौ तेरह रूपये) की धनराशि-*
देहरादून, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम में माह जून में साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्राप्त हुवे । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन श्री नीरज सेमवाल महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून श्री सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडितों के खातों से उपभोग की गयी धनराशि 1,20,613/- (एक लाख बीस हजार छ सौ तेरह रूपये) को होल्ड करवाकर पीडितों के बैंक खातों में वापस करायी गयी । पीडितों व्यक्तियों द्वारा साइबर क्राइम सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद पत्र ज्ञापित किये गये । उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके खातों से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस कराया जा चुका है । आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर क्राइम सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।
पुलिस टीम-
श्री नीरज सेमवाल – पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन्स, जनपद- देहरादून ।
निरीक्षक- श्री सतबीर बिष्ट – प्रभारी साइबर क्राइम सैल
उ0नि0 प्रमोद खुगशाल – साइबर क्राइम सैल
हे0का0 (प्रशिक्षु) प्रदीप चौहान – साइबर क्राइम सैल
हे0का0 (प्रशिक्षु) नवनीत रावत – साइबर क्राइम सैल
कानि0 यादव सिंह – साइबर क्राइम सैल
कानि0 हरीश जोशी – साइबर क्राइम सैल
म0का0 ज्योति आर्य – साइबर क्राइम सैल
म0का0 रचना निराला- साइबर क्राइम सैल
-:#अपील:-
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन (एनीडैस्क, क्विकस्पोर्ट, टीम विबर आदि ) को डाउनलोड नहीं करें । अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें । जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें । यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर-1930, एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें ।