123 वाहनों की नीलामी से राजकोष में जमा हुई 07 लाख से अधिक की नगदी

 

123 वाहनों की नीलामी से राजकोष में जमा हुई 07 लाख से अधिक की नगदी

हरिद्वार ,थाना प्रांगण को कई वर्षों से घेरे पड़े वाहनों की नीलामी से दो बड़े फायदे तत्काल होते हैं।

पहला, समय से नीलामी में अधिक राजस्व प्राप्त होता है। दूसरा, प्रांगण से इन वाहनों के हटने से थाना परिसर की खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ Working Space भी बढ़ता है।

जिस आधार पर राज्य स्तर पर विगत डेढ़ माह से चल रहे इस अभियान में राज्यभर के विभिन्न थानों एवं यातायात शाखाओं द्वारा माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर गठित कमेटी के साथ नीलामी प्रक्रिया का कार्य पूरा किया जा रहा है। जिसमें कई लाखों की रकम सरकार के राजस्व खातों में जमा हो चुकी है एवं सतत् प्रक्रिया जारी है।

इसी क्रम में दिनांक 20 एवं 21 जून 2022 को माननीय न्यायालय के आदेश पर नामित कमेटी की मौजूदगी में थाना रानीपुर एवं पुलिस लाइन रोशनाबाद में निरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत खड़े 123 निष्प्रयोज्य वाहनों की सार्वजनिक नीलामी की गई।

SHO रानीपुर अमरचंद शर्मा द्वारा बताया गया कि नीलाम वाहनों में 18 चौपहिया, 102 दुपहिया, दो साइकिल व एक रेहडा शामिल थे। वाहनों से प्राप्त कुल राजस्व धन 719800/- रुपए प्राप्त कर राजकोष में जमा किया गया।