राजभवन नैनीताल में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से जीओसी, उत्तर भारत लेफ्टिनेंट जनरल जे.पी. मैथ्यू ने मुलाकात की

देहरादून , राजभवन नैनीताल में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से जीओसी, उत्तर भारत लेफ्टिनेंट जनरल जे.पी. मैथ्यू ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच #अग्निपथ_योजना समेत सेना से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बातचीत हुई। राज्यपाल ने कहा कि यह योजना युवाओं के लिए अच्छे अवसर पैदा करेगी। राज्यपाल ने कहा कि युवाओं के सेना में आने से 04 साल की ट्रेनिंग के बाद उनकी सोच, विचार और धारणा में एक देशप्रेम का जज्बा और जुनून पैदा करेगी। 25% युवा फौज में आकर देश की सुरक्षा में अपना योगदान देंगे। शेष 75% युवा राष्ट्र की मुख्यधारा में अपने कौशल के बल पर कार्य करेंगे। राज्यपाल ने कहा की #COVID19 की वजह से 2 साल तक सेना भर्ती न होने के कारण आयु सीमा में रियायत देने का निर्णय सराहनीय है। #AgnipathScheme में सरकार द्वारा सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना इंडियन आर्मड फोर्सेस को ऊँचे दर्जे पर ले जायेगी।