सीएसआइआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान, देहरादून में योगा ब्रेक का आयोजन

सीएसआइआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थानदेहरादून में योगा ब्रेक का आयोजन

“मानवता के लिए योग”

देहरादून, सीएसआइआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान, देहरादून में दिनांक 18 मई से 21 जून, 2022  तक योग महोत्‍सव -2022 मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत दिनांक 8 जून, 2022 को संस्‍थान में सभी कर्मचारियों के लिए एक योगा ब्रेक का आयोजन किया । प्रसिद्ध योगा प्रशिक्षक श्री हरीश कुमार जौहर इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि थे । कार्य्क्रम के प्रारम्भ में  डॉ सुमन लता जैन, अध्‍यक्ष योग महोत्‍सव आयोजन समिति ने संस्‍थान में दिनांक 16 मई से 21 जून, 2022 तक मनाए जा रहे योग महोत्‍सव की जानकारी दी । डॉ सुदीप के गांगुली कार्यकारी निदेशक ने योगाचार्य श्री हरीश कुमार जौहर व सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस योगा ब्रेक में कार्यालय समय में किए जा सकने वाले सरल प्राणायाम व योगासनों के बारे में बताया गया तथा प्रतिभागियों को नवीन जीवन शैली में कंप्‍यूटर तथा मोबाइल आदि के अधिक प्रयोग से होने वाली समस्‍याओं जैसे कि अनिद्रा, गर्दन दर्द , पीठ का दर्द, कंधे और  मांसपेशियों आदि में खिंचाव की समस्‍याओं के निराकरण तथा उनसे बचाव के उपाय भी बताए गए । इसके साथ ही मधुमेह प्रबंधन तथा इससे बचाव के लिए भी योग के महत्‍व तथा आहार प्रबंधन पर योगाचार्य ने प्रकाश डाला । संस्‍थान के कर्मचारियों ने इस योगा-ब्रेक में बढ़चढ़कर भाग लिया तथा योगा प्रशिक्षक के साथ अपनी – अपनी समस्याओं पर चर्चा भी की.  श्री सोमेश्वर पाण्डेय ने इस कार्यक्रम का मंच संचालन किया तथा डॉ दीपेन्‍द्र त्रिपाठी द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ यह कार्यक्रम संपंन हुआ । समिति सदस्य श्री नवीन मौर्य तथा श्री फरीद मोहम्मद ने इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्‍य भूमिका निभाई।।