सफलता की कहानी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना- श्री रघुवीर के खोए धंधे को पुनः प्रारंभ करने में सहायक सिद्ध हुई

सफलता की कहानी
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना-
श्री रघुवीर के खोए धंधे को पुनः प्रारंभ करने में सहायक सिद्ध हुई
भिण्ड 29 मई 2022/ लॉकडाउन के कारण शहर में फुटपाथ के किनारे धंधा करने वाले पथ विक्रेताओं का धंधा पूर्णतः ठप्प हो गया था। उनके सामने अपने परिवार के भरण पोषण की बड़ी समस्या आ गयी थी। लॉकडाउन खुलने के बाद पुनः धंधा कैसे शुरू करें, पथ विक्रेताओं के सामने यह समस्या थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गयी पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना इन पथ विक्रेताओं के लिये वरदान बनी जिसमें दस हजार रूपये का ऋण मिला और उनके धंधे पुनः शुरू हो सके।
भिण्ड शहर के वार्ड क्र. 11 महावीर नगर में रहने वाले श्री रघुवीर सिंह बताते हैं कि वह बी.टी.आई. रोड पर फल का ठेला लगाते थे। जो लॉकडाउन होने के कारण बंद गया था। उनके सामने अपने परिवार के पालन-पोषण की समस्या आ गयी थी क्योंकि यही एकमात्र धंधा उनके आय का साधन था। लॉकडाउन का समय बहुत मुसीबत का समय था। प्रतिदिन का गुजारा मुष्किल नजर आता था। कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री जी ने हम पथ विक्रेताओं का दर्द समझा और प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना लागू की स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ लेने के लिए श्री रघुवीर ने आवेदन प्रस्तुत किया और कुछ दिन बाद ही पंजाब नेषनल बैंक से दस हजार रूपये का ऋण मिल गया। श्री रघुवीर ने दस हजार रूपये से अपना फल का ठेला फिर से लगाना षुरू कर दिया और आज श्री रघुवीर अपने परिवार का पालन पोषण भी अच्छे से कर रहे हैं जिससे घर खर्च संबंधी समस्याओं से भी निजात मिल गई है।
पथ विक्रेता श्री रघुवीर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते कहा कि हम जैसे पथ विक्रेताओं की मददगार सरकार है मध्यप्रदेष सरकार के प्रयासों से कोरोना महामारी के बाद भी पथ विक्रेता अपना बंद धंधा पुनः प्रारंभ कर पाये।