देहरादून ,मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को ‘अपणी सरकार पोर्टल’ पर अधिक से अधिक सेवाओं को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल की मोबाइल ऐप भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने पेंडेंसी वर्क को अभियान चला कर अगले 15 दिनों में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें विभागों के लिए रैंकिंग सिस्टम भी शामिल किया जाए एवं खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को लिस्ट में ऊपर रखा जाए। उन्होंने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र ITDA CALC बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को कंप्यूटर का एडवांस नॉलेज मिल सके, इसके लिए लगातार कोर्स अपडेट किए जाने और अधिक से अधिक कोर्स शामिल किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने चारधाम मार्गों में ऐसे क्षेत्रों जो नेटवर्क से आच्छादित नहीं हैं, को शीघ्र नेटवर्क उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव श्रीमती सौजन्या, निदेशक आईटीडीए श्री अमित कुमार सिन्हा और अपर सचिव IT आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।