कथावाचक ने छात्र छात्राओं को किया संबोधित
देहरादून,श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी श्याम सुंदर महाराज वृंदावन से पधारे। प्रार्थना स्थल पर पहुंच कर उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आध्यात्म और नैतिकता की शिक्षा दी तथा शिक्षा एवं शिक्षकों के महत्व का पाठ पढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी के अनुरोध पर श्यामसुंदर महाराज ने विद्यालय में प्रार्थना के दौरान शिरकत की और छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों से मुखातिब हुए।इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया संस्कृत के श्लोकों का पाठ करके उसका व्याख्यान किया जिसमें उन्होंने शिक्षकों के दायित्व तथा छात्र-छात्राओं के नैतिक कर्तव्यों के बारे में बताया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी कीड़ा होना या किताबी ज्ञान प्राप्त करना नहीं है बल्कि शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य बालक बालिका का आध्यात्मिक, नैतिक तथा मानसिक विकास करना है। शिक्षा व्यक्ति के मानसिक विकारों को दूर करती और अच्छे संस्कार एवं विचारों का व्यक्ति के मस्तिष्क में समावेश करती है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा एक अच्छे वातावरण में ही प्राप्त की जा सकती है इसीलिए विद्यालय शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। कथावाचक ने सभी छात्र छात्राओं से अच्छे संस्कारों के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए एक आदर्श नागरिक बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करने का भी आव्हान किया और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए और भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी कहा। इस अवसर पर पँडित विजय भट्ट आलोक बिजल्वाण, अलका, हेमा, विभा, दीपक, सुरेंद्र मदान, सत्यपाल चौहान, मुकेश कुमार, इनायत अली, आशीष कंडवाल, संजय गैरोला, कुलदीप जोशी, शिवानी ,अर्चना, मेघा, राजेश कुमार, धारा सिंह, रितु डबराल श्यामलाल आदि उपस्थित रहे।