श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला देहरादून में प्रतिभा दिवस एवं मातृ सम्मान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

देहरादून, श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला देहरादून में प्रतिभा दिवस एवं मातृ सम्मान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों के छात्र छात्राओं ने गढ़वाली, राजस्थानी, नेपाली लोक नृत्य एवं नशा मुक्ति, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पर नाटक एवं “ऑनलाइन शिक्षण वरदान या अभिशाप” पर वाद विवाद प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की गई जिसमें मुख्य अतिथि  विधायक  सहदेव सिंह पुंडीर, जिला नियोजन समिति के अध्यक्ष  यशपाल नेगी, जिला पंचायत सदस्य खेमलाता नेगी थे आदि मौजूद रहें।

नाटक प्रतियोगिता में ब्रह्मकमल सदन, डिबेट में बुरांस सदन एवं लोकनृत्य में ब्रह्मकमल, एवं कस्तूरी मृग सदन प्रथम रहे। साथ ही साथ छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न, विज्ञान मॉडल, पेंटिंग भी प्रस्तुत की गई। प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं बबलू, किशन, अनूप, नम्रता, जेसिका, ऋतिक, हर्षिता आदि को विधायक जी द्वारा शाल एवं परितोषित भेंट कर सम्मानित किया गया।
अक्षय पात्र संस्था द्वारा विद्यालय छात्रों को 602 भोजन सामग्री के पैकेट दिए गए तथा विधायक जी ने विद्यालय भवन के टीन शेड देने की घोषणा की एवं भविष्य में भी पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।

विधायक ने कहा की हमारे व्यक्तित्व में हमारे बचपन के क्रियाकलापों का बहुत बड़ा योगदान होता है ,हम जो कुछ भी बचपन मे अच्छा या बुरा सीखते है उसका प्रभाव जीवनपर्यन्त हमारे व्यवहार में प्रतिबिंबित होता रहता है। हर बच्चे में उसकी अलग प्रतिभा होती है जिसे पहचान कर विकसित करने का कर्तव्य अध्यापक व अभिभावकों का है।
प्रतिभा दिवस बच्चों की अभिरुचि के अनुसार क्रियाकलाप करवा कर उनकी प्रतिभा को विकसित करने में बहुत मददगार साबित हो रहा है। इससे विद्यार्थियों में विद्यालय के प्रति लगाव उत्पन्न हो रहा है तथा उन्हें अध्ययन के साथ साथ अपने में निहित कौशलों के विकास का भी अवसर प्रदान हो रहा हैं।

विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती प्रांडियाल द्वारा अक्षय पात्र संस्था एवं विधायक जी का आभार प्रकट किया गया तथा सभी अभिभावक छात्र छात्राओं को बधाई दी गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश टम्टा, योगेश मेलकानी, हरेंद्र नेगी, कंदर्प सिमल्टी, अनुज रतूड़ी एवं समस्त अध्यापक के साथ साथ अक्षय पात्र संस्था के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह रावत, रविपाल एवं श्री जसवन्त सिंह आदि उपस्थित थे।