भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने जनसंपर्क कर के संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया
हरिद्वार,भारतीय किसान संघ हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड के ग्राम पीली पड़ाव उर्फ पीली भीतर सज्जनपुर गाजी वाली कांगड़ी बाहर पी ली तथा कमालपुर सैनी सैनी बास में जनसंपर्क कर के संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया,
इस दौरान संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा किसानों से संगठन मजबूत करके अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करने की अपील करते हुए संगठन से जुड़ने का आह्वान किया इस दौरान किसानों से देशी गाय आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया गया क्योंकि साइड में हर परिवार में देसी गाय हैं ,उसका 10 किलो 12 लीटर गोमूत्र आधा किलो गुड़ आधा किलो बेसन एक मुट्ठी मिट्टी जहां रासायनिक खाद डाला गया हो पीपल का वृक्ष बरगद का पेड़ या पका पेड़ के नीचे की मिट्टी एक 200 लीटर पानी के विशाल बर्तन में डालकर सुबह दोपहर शाम 3 दिन के लिए पांच पांच मिनट लकड़ी से घड़ी की सुई की दिशा में चलाना है और फिर इसका 3 दिन बाद प्रयोग फसल में सिंचाई करते समय अथवा पलेवा करते समय रूप में किया जाएगा इसमें लागत जीरो पर आ जाएगी इसको जीरो बजट खेती का नाम भी दिया गया है साथ में पैदावार में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी जैसे-जैसे रासायनिक खाद का असर कम होता चला जाएगा जमीन में वैसे-वैसे में पैदावार बढ़ते चले जाएगी और हमारी फसल के अच्छे दाम मिलेंगे समान को शुद्ध भोजन शुद्ध शुद्ध शुद्ध घी श्री चावल शुद्ध सब्जी पशुओं को शुद्ध चारा प्राप्त होगा हमारा जो पैसा बीमारियों के माध्यम से डॉक्टर के पास जा रहा है अस्पतालों में जा रहा है तो शुद्ध भोजन करने से रोग मुक्त होगा और उसका पैसा बच्चों की शिक्षा पढ़ाई उनके विकास के लिए खर्च होगा किसान खुशहाल होगा इस दौरान पीली पड़ाव में हुकुम सिंह बलबीर सिंह जिंदाबाद महेंद्र सिंह पाल मास्टर दिले राम राम पाल सिंह रामस्वरूप रमेश सिंह सत्यपाल सिंह जी ओमप्रकाश सिंह मोहित शर्मा मुनेश कुमार श्याम सिंह अभिषेक मोहित पाल सुनील कुमार ब्रह्मपाल सिंह पंकज पाल विशाल कुमार सुरेश सिंह महिपाल सिंह अजय कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया , सत्यपाल सिंह राजगढ़ का संगठन के संपर्क के लिए विशेष योगदान रहा,