अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ राजीव कुरेले ने उपभोक्ताओं के हितों के लिए बनाए गए कानूनाे की जानकारी दी
हरिद्वार ,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरिद्वार इकाई द्वारा एक समीक्षा बैठक का आयोजन स्वदेशी भवन आर्य नगर में किया गया । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान भगवती शर्मा जी द्वारा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उद्देश्यों, इसकी आवश्यकता, दक्ष ग्राहक कैसे बनाया जाए, ग्राहक पंचायत का कार्य क्षेत्र एवं विभिन्न उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में 25 से अधिक हरिद्वार इकाई के कार्यकर्ता,पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ राजीव कुरेले द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में वर्णित उपभोक्ताओं के हितों के लिए बनाए गए कानून की जानकारी दी गई एवं पांच विविध प्रकार के आयामों पर कार्य करने की आवश्यकता के बारे में बताया गया, कि हम सबको 5 मुख्य बिंदुओं पर कार्य करना चाहिए प्रथम आहार सुरक्षा एवं आहार की गुणवत्ता है जिसमें हमें फूड एडल्टरेशन से लोगों को बचाना है क्वालिटी फूड सर्वत्र सुलभ तरीके से उपलब्ध हो इसके लिए प्रयास करने हैं तथा द्वितीय बिंदु साइबर क्राइम / धोखाधड़ी के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक बनाया जाए तथा विभिन्न ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में ग्राहक के हितों का संरक्षण हो इसके लिए मॉनिटरिंग की जाए। तृतीय बिंदु- जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं आवास निवास इत्यादि आयाम के बारे में बताया चतुर्थ-शिक्षा आयाम के बारे में बताया।पंचम आयाम आरोग्य- कैसे हम नेचुरल तरीके से रहने का प्रयास करें तथा प्राकृतिक जीवन पद्धति आयुर्वेद का प्रयोग करते हुए स्वास्थ्य का लाभ लें और स्वास्थ संबंधी विभिन्न उपभोक्ता सेवाओं को कैसे दोषमुक्त बना सकें इसके लिए विचार व्यक्त किए।इस अवसर परकार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद आर्य जी पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि ग्राहक का अर्थ बड़ा व्यापक और इसका कार्य क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है हम सभी में कहीं ना कहीं किसी रूप में ग्राहक हैं और हमारे हितों की रक्षा होनी ही चाहिए और एबीवीपी ग्राहकों के लिए बहुत अच्छे तरीके से कार्य कर रही है । इस अवसर पर प्रांत सद्भावनाप्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमेश उपाध्याय जी ने कहा कि हमें क्षेत्र की समस्याओं का विस्तृत अध्ययन करते हुए बिंदु बार प्राथमिकताएं तय करते हैं उनके प्रभारी नियुक्त करने चाहिए जिससे एक व्यवस्थित तरीके से हम ग्राहकों के हितों की समीक्षा करते हुए अधिकतम आउटपुट समाज में दे सकें।वरिष्ठ पत्रकार सुश्री राधिका नागरथ जी प्रांत महिला प्रमुख ने राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत कैसे लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए बताया। महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा एवं सजगता एवं जागरूकता के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के लिएकार्य करने की आवश्यकता को बताया ।इस अवसर पर प्रांत महासचिव वरिष्ठ एडवोकेट श्री अनूप प्रकाशभारद्वाज जी द्वारा पूरे प्रांत में ग्राहक पंचायत द्वारा किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा दी तथा आगामी 6 माह की कार्य योजना तथा विभिन्न आंदोलन के विषय में लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ अंकित आर्य राज्यमंत्री/उपाध्यक्ष राज्य अन्य पिछड़ा आयोग उत्तराखंड ने ग्राहक पंचायत के कार्यों की सराहना की तथा रोजगार सृजन के लिए कार्य करने की आवश्यकता बताई इस अवसर पर विभिन्न कार्यकर्ता प्रबुद्ध नागरिक एवं समाजसेवी -श्री राजेंद्र जिंदल जी जिला उपाध्यक्ष, श्री प्रदीप बर्मा जी जिला कोषाध्यक्ष, श्रीमती सुनीता आर्य, श्रीमती ज्योति आर्य प्रांत आहार प्रमुख, श्री अनिल भारती जी प्रांत सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, डॉ० संदीप कटियार, प्रसिद्ध क्वालिटी एवं फूड सेफ्टी विशेषज्ञ श्री आशीष भार्गव जी, प्रदीप त्यागी, मीनू शर्मा, राहुल कुमार आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे