हरिद्वार पुलिस का अवैध क्रियाकलाप पर ताबड़तोड एक्शन,

जिले भर मे हरिद्वार पुलिस का अवैध क्रियाकलाप पर ताबड़तोड एक्शन, अपराधियों में खौफ होना लाज़मी

1️⃣ #कोतवाली_नगर_हरिद्वार_पुलिस

●चौकी हर की पैड़ी स्थित पार्किंग से बाइक चोरी होने पर कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस टीम ने चौकी हर की पैड़ी प्रभारी SI मुकेश थलेड़ी के कुशल नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर सफलता प्राप्त की।
मिसरपुर कनखल निवासी अभियुक्त सन्नी व पदार्था पथरी निवासी अभियुक्त इसरार को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई बाइक बरामद करते हुए टीम ने घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे मे लिया गया।

2️⃣ #झबरेड़ा_पुलिस

●किसान के घेर से 10 कट्टे गेहूं चोरी हो जाने संबंधी घटनाक्रम का खुलासा करते हुए थाना झबरेड़ा पुलिस ने SI संजय पूनिया के नेतृत्व मे बनी टीम ने भलस्वागज निवासी मनजीत उर्फ लीला व सोनू तथा मन्ना खेड़ी मंगलौर अरुण को चुराए हुए 7 कट्टे गेहूं के साथ गिरफ्तार किया।

●थाना झबरेडा पुलिस ने दिनांक 07-05-2022 को अवैध सट्टे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ कार्यवाही के दौरान सटोरिया मुनशब निवासी भक्तोंवाली को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से सट्टा सामग्री व हजारों की नगदी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

3️⃣#मंगलौर_पुलिस

●कोतवाली मंगलौर पुलिस ने वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश देकर बीते रोज…..
1- गुलशन निवासी बसवाखेडी मंगलौर
2- पहलू निवासी उपरोक्त
3- सुन्दरलाल निवासी ताशीपुर मंगलौर
4- बबला निवासी थीथकी कंवादपुर मंगलौर व
5- बसीम उर्फ छोटा निवासी बाहरी किला मंगलौर

……….को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

●कोतवाली मंगलौर की कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार द्वारा मंगलौर बस अड्डे पर अतिक्रमण कर रहे लोगों के सत्यापन करते हुए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर 20 अतिक्रमणकारियों का पुलिस एक्ट में चालान कर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।

4️⃣ #भगवानपुर_पुलिस

● तेजतर्रार अनुभवी कोतवाल अमरजीत सिंह के निर्देशन मे काम कर रही थाना भगवानपुर पुलिस ने बीती रोज 🚛 TATA ACE गाडी में बेरहमी से बांधकर गौकशी के लिए लेकर आने की मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर तौफीक निवासी सिरचंदी भगवानपुर को गिरफ्तार कर 03 गौवंश मुक्त कराए। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3,11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 6,11 (2) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मौके से फरार होने वाले दोनो अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

●थाना भगवानपुर पुलिस ने आगबबूला होकर लड़ाई झगड़े पर आमादा होने व काफी समझाने पर भी ना मानने पर निम्नलिखित युवकों को अन्तर्गत धारा 151 CRPC गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

1-अब्दुल निवासी खेलपुर भगवानपुर
2- सलमान निवासी खेलपुर भगवानपुर
3- चिन्टू सिंह निवासी शाहजहांपुर उ0प्र0
4-अनिल सिंह निवासी उपरोक्त
5-सौरभ निवासी विसलपुर जिला पीलीभीत उ0प्र0
6-तमरेज निवासी मानूबास भगवानपुर

5️⃣#श्यामपुर_पुलिस

●थाना श्यामपुर पुलिस ने वांछित/वारंटियों के गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत कल दिनांक- 07.05.2022 को गैर जमानती वारंटो की तामील में वारंटी दीपक कुमार निवासी मंगोलपुरी श्यामपुर को 138 NI act में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।