हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूपतवाला हरिद्वार में नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया एवं श्रीमद्भागवत कथा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धाम सेवा के धाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि रामनवमी के मौके पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है, यह शुभ संयोग और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कथा सुनने का अवसर सौभाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मई में उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा शुरू होगी। हम सुरक्षित चारधाम यात्रा को लेकर संकल्पबद्ध हैं। सरकार का प्रयास है कि चारधाम यात्रा में आने वाले हर एक यात्री को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।
Home UTTARAKHAND NEWS मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूपतवाला हरिद्वार में नकलंक धाम के नवनिर्मित...