मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन-2022 का शुभारम्भ किया।

देहरादून,  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जीएमएस रोड स्थित एक होटल में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन-2022 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में कारवां टूरिज्म को बढावा देने के लिये तैयार की गई कारवां/मोटरहोम का निरीक्षण भी किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन गतिविधियों पर आधारित वीडियो एवं चारधाम पैदल मार्ग के सर्वेक्षण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं के दृष्टिगत इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। प्रदेश की एक बड़ी जनसंख्या पर्यटन पर आश्रित है। सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। यह हमारे लिए चुनौती भी होगी। उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भवः उत्तराखण्ड की परम्परा रही है। हमारा प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश में सभी सुविधाएं उपलब्ध हों।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रहा है। सड़क, हवाई एवं रेल मार्गों का राज्य में तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की अनेक गतिविधियों के लिए उत्तराखण्ड में परिस्थितियां अनुकूल हैं।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज, विधायक श्री विनोद चमोली, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, फिक्की एवं पर्यटन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।