रामनगर को स्माॅल सिटी के बजाए पर्यटन नगरी घोषित करने की तैयारी

रामनगर। उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रामनगर को बिजली कटौती से मुक्त कराने के लिए इस शहर को पर्यटन नगरी की श्रेणी में शामिल करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। इस संबंध में स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उच्च अधिकारियों से मुलाकात की गई।
देहरादून में ऊर्जा भवन में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक परिचालन एम एम प्रसाद से विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात करके रामनगर शहर में विद्युत कटौती न्यूनतम करने तथा इसे छोटे कस्बे स्मॉल टाउन की श्रेणी से हटाकर पर्यटन नगरी की श्रेणी में रखने के पैरवी की। उनके साथ भाजपा नेता गणेश रावत भी शामिल रहे। उन्होंने निदेशक परिचालन को अवगत कराया कि रामनगर प्रदेश का अहम पर्यटन स्थल है। जहां देश विदेश के सैलानी आते हैं। यहां विद्युत आपूर्ति में व्यवधान से पर्यटन उद्योग पर विपरीत असर पड़ रहा है। वहीं रामनगर व्यापारिक मंडी में कई उद्योग व्यापार भी विद्युत कटौती से प्रभावित हो रहे हैं।इस पर निदेशक परिचालन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि रामनगर को पर्यटन स्थल की श्रेणी में रखकर यहां विद्युत कटौती को न्यूनतम करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। शिष्टमंडल में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नेता गणेश रावत , आनंद सिंह आदि सम्मिलित रहे।