एमजेएस कॉलेज में स्वच्छता सप्ताह का हुआ आयोजन
भिण्ड 28 मार्च 2022/गत 25 मार्च से 31 मार्च 2022 तक पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल द्वारा स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय ’’सिंगल यूज प्लास्टिक निषेध एवं जल तथा वायु प्रदूषण की रोकथाम’’ है। इसी क्रम में शासकीय एम.जे.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में ईको क्लब द्वारा जागरूकता रैली तथा व्याख्यान काआयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना के वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. आर.पी. सिंह थे।
प्रो. सिंह ने अपने व्याख्यान में बताया कि कुल उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक का केवल 10 प्रतिशत रिसाइकिल हो पाता है, शेष 90 प्रतिशत हमारे वातावरण को प्रदूषित करता है जिसका सीधा असर मानव जीवन, जीव जन्तु तथा पेड पौधों पर पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि किस प्रकार अपनी आवश्यकताओं में कमी करके एवं अपनी आदतों को सुधार कर प्लास्टिक प्रदूषण को न्यूनतम किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि केवल सरकार के प्रयास से ऐसा संभव नहीं बल्कि इसमें जनमानस को विशेष रूप से युवा छात्र-छात्राओं को आगे आने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इन्होंने जल एवं वायु प्रदूषण से होने वाली हानि तथा उसके रोकथाम के उपायों पर चर्चा करते हुए बताया कि वृक्षारोपण प्रदूषण को रोकने का सर्वोत्तम उपाय है। साथ ही उन्होंने भू-जल बढाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिन्ग की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होने बताया कि वायु प्रदूषण की सबसे मुख्य वजह ऑटो मोबाइल का उपयोग है, इसकी रोकथाम के लिए इन्होंने सौर उर्जा तथा विद्युत चालित वाहनों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रभा तिवारी ने किया तथा कार्यक्रम के अन्त में ईको क्लब प्रभारी डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव तथा प्राध्यापकगण मुख्य रूप से प्रो. सुनील त्रिपाठी, प्रो. व्ही.बी.पी.एस. सेंगर, डॉ. आभास अस्थाना, डॉ. ममता भदौरिया, डॉ. ऋचा सक्सेना, प्रो. सोमवीर, प्रो. अभिषेक यादव, डॉ. निर्मला खलखो, प्रो. उपेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रो. नरेन्द्र जाट, प्रो. राकेश तोमर, प्रो. देवेन्द्र सिंह, प्रो. आशीष गुप्ता, प्रो. विनोद विजौलिया, प्रो. विपिन कुमार, प्रो. प्रदीप सिंह भदौरिया, प्रो. राजीव जैन, डॉ. के.के रायपुरिमा गजेन्द्र सिंह, प्रो. नीलम सिंह एवं प्रो. कल्पना कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं मुख्य रूप से एन.सी.सी. के कैडेट्स ने भी
भागीदारी की।