विलासपुर काड़ली में आयोजित भागवत में पहुंचे काबीना मंत्री गणेश जोशी, कहा-भागवत श्रवण से आती है विचारों की शुद्धता
देहरादून , देहरादून के विलासपुर काड़ली गांव में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भागवत कराने और इसका श्रवण करने से मात्र ही प्राणी के विचारों में शुद्धता आती है और यह जग कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है।
भागवताचार्य पंडित अजय कृष्ण शास्त्री जी से पवित्र व्यास गद्दी का आर्शीवाद प्राप्त करने के बाद मंत्री ने उपस्थित जनसमूह एवं भक्तगणों के साथ आरती की और प्रसाद ग्रहण किया। प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर एवं उन्हें काबीना मंत्री बनने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी। यहाँ भागवत पिछले 21 मार्च से चल रही है।
इस दौरान ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग, भाजपा नेता वंदना बिष्ट, मीरा थापा, नवीन उनियाल, गिरीश उनियाल आदि उपस्थित रहे।