देहरादून, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी पेयजल आपूर्ति एवं पाइप लाइन लीकेज, सिंचाई गुलों की मरम्मत, ट्यूबेल व मार्ग निर्माण संबधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कार्य को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विधायक जी ने राजावाला मे 300 मीटर पाइप लाइन डालने हेतु भी उत्तराखण्ड जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया। वही जल संस्थान के अधिकारियों के द्वारा अन्य क्षेत्रो के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया की भाउवाला श्रोत का कार्य और बड़ोवाला- भानवाला पेयजल योजना का निर्माण कार्य वर्तमान मे प्रगति पर है व भगवानपुर पेयजल योजना का कार्य अप्रैल माह के अंत तक पूर्ण कर ग्रामवासियो को पेयजल उपलब्ध करा दिया जायेगा।
वही दूसरी और विधायक जी ने नलकूप विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत सुद्धोवाला की गुलों के तत्काल मरम्मत व चॉक हो चुकी नालियों की तत्काल सफाई के लिए आदेश दिये। साथ हीं कैंचीवाला नलकूप DD 1 पेयजल का कार्य सुचारु रूप से करवाने व अब्दुल्लापुर मे स्वीकृत नलकूप का सर्वें करा कर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे जिनके द्वारा अवगत कराया गया की सुद्धोवाला जेल रोड मार्ग का पेंटिंग कार्य अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से शुरु कर दिया जायेगा। मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियो की मांग पर विधायक जी द्वारा सुद्धोवाला जेल रोड के दोनो ओर टाइल्स मार्ग निर्माण कार्य का प्राकलन तैयार करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के.सी पैन्यूली जी, सहायक अभियंता बी.एस रावत जी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश यादव जी, नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता जब्बर सिंह नेगी जी, कनिष्ठ अभियंता महेंद्र चौहान जी, जन प्रतिनिधि के रूप मे जिला नियोजन समिति सदस्य यशपाल् नेगी जी, राहुल पुंडीर जी, कविता क्षेत्री जी, शुभम कंडवाल जी, पंकज गुसाईं जी, रीता केसी जी, ग्राम प्रधान सुद्धोवाला मुनेश देवी जी, आदि व अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।