उत्तराखंड योगासन स्पोर्टस एसोशिएसन परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमार दुर्गेश अमोली ने अर्जित किये दो गोल्ड मेडल

उत्तराखंड योगासन स्पोर्टस एसोशिएसन
परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमार दुर्गेश अमोली ने अर्जित किये दो गोल्ड मेडल
 
 

रिकॉग्नाइज्ड बाय द मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड गवर्नमेंट आफ इन्डिया के नेशनल योगासन स्पोर्टस फेडरेशन द्वार परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमार दुर्गेश अमोली को आर्टिस्ट योगासन पेयर में गोल्ड मेडल और आर्टिस्ट योगासन ग्रुप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया।
दुर्गेश अमोली ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा जी और उत्तराखंड महाधिवक्ता सूर्य नारायण बाबुलकर जी से आशीर्वाद लिया और अपने दोनों गोल्ड मेडल और पुरस्कार पुनः प्राप्त किया।
दुर्गेश अमोली ने कहा कि मैं परमार्थ निकेतन में संस्कृत की शिक्षा ग्रहण करने आया था। यहां आकर पूज्य स्वामी जी महाराज और साध्वी जी के पावन सान्निध्य और मार्गदर्शन में योग को आत्मसात करने का अवसर प्राप्त हुआ। मुझे विश्वास है महाराज जी के आशीर्वाद से हम परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमार इस यात्रा को और आगे लेकर जायेंगे और भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे।
परमार्थ निकेेतन गुरूकुल में विद्यार्थियों को संस्कृत के साथ योग, कम्प्यूटर, अंग्रेजी और अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि बच्चों की सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके।