भारतीय किसान संघ हरिद्वार ,लक्सर तहसील के अकोदा खुर्द और आसपुर गांव में भारतीय किसान संघ के 43 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को मना कर ,हर परिवार में देसी गाय पाल कर ,देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करने का संकल्प लिया,

भारतीय किसान संघ हरिद्वार ,लक्सर तहसील के अकोदा खुर्द और आसपुर गांव में भारतीय किसान संघ के 43 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को मना कर ,हर परिवार में देसी गाय पाल कर ,देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करने का संकल्प लिया,

हरिद्वार जनपद कि रुड़की तहसील के आकाशदीप कंडेरा जिला अध्यक्ष  राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी भारतीय किसान संघ हरिद्वार ,लक्सर तहसील के अकोदा खुर्द और आसपुर गांव में भारतीय किसान संघ के 43 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को मना कर ,हर परिवार में देसी गाय पाल कर ,देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करने का संकल्प लिया,

अवसर पर जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी ने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों का गैर राजनीतिक संगठन जो लाभकारी मूल्य की मांग  संपूर्ण देश में कर रहा है, क्योंकि किसान का सुबह 4:00 बजे से रात्रि के 11:00 बजे तक खेत में काम करता है ,सरकारी 8 घंटे काम करता है फिर भी किसान की हालत नहीं सुधर रही, उसका कारण है की सरकार है सरकारी कर्मचारी अथवा सरकारी सर्विस करने वाले व्यक्ति की ही चिंता कर रही है ,किसानों की चिंता नहीं कर रहे, उनका महंगाई भत्ता महंगाई के अनुपात में पड़ता है, संगठन मंत्री उत्तराखंद सुकर्म पाल राणा ने कहा कि जब तक किसान आत्मनिर्भर नहीं होगा तब तक भारत भी आत्मनिर्भर नहीं होगा, उसका एक ही रास्ता है ,देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती ,हम सब को स्वस्थ शुद्ध भोजन प्राप्त होगा, पशुओं को शुद्ध चारा प्राप्त हुआ, किसान की लागत घटेगी, उत्पादन और आय बढ़ेगी परिवार की आर्थिक तंगी दूर होगी ,जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह ,खंड उपाध्यक्ष घसीतू सिंह ने कहा कि किसानों को गन्ने का भुगतान चीनी मिलों द्वारा शीघ्र किया जाए क्योंकि किसान आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है ,इसके अलावा टूटी-फूटी सड़कों के मरम्मत लक्सर से बालावाली की मरम्मत शीघ्र अति शीघ्र की जाए और ग्रामीण क्षेत्रों के टूटे-फूटे संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाए ,

उन्होंने कहा कि भारत का किसान जब तक संगठित नहीं होगा तब तक उसकी कोई सुनने वाला नहीं अर्थात ,,जब तक किसान तू रहेगा मोन तेरी सुनेगा कौन,,  हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे ,हर किसान हमारा नेता है, किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी,  चाहे जो मजबूरी हो राष्ट्रहित जरूरी हो ,किसान किसान भाई भाई आदि जयकारों से आसमान गूंज उठा ,

इस अवसर पर अरविंद कुमार ,नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह ,सुबोध कुमार ,सुरेश पाल राणा ,मदन पाल, पंडित कमल चंद ,महिपाल सिंह, जितेंद्र कुमार ,प्रदीप कुमार ,श्यामू ,अजय कुमार ,नरेश कुमार, सचिन, सोनू,  सहित उपस्थित थे,