गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल विकास नगर देहरादून में आपदा प्रबंधन की एक कार्यशाला आयोजित की गई

विकास नगर (देहरादून), गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल विकास नगर देहरादून में आपदा प्रबंधन की एक कार्यशाला आयोजित की गई ,जिसमें इंडियन सोसायटी ऑफ डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट दिल्ली से टीम आई जिसमें सोसाइटी के डायरेक्टर रघुनाथ सिंह ने आपदा व दुर्घटना में अंतर, भूकंप से पूर्व की तैयारिं में भूकंप रोधी मकान बनाना भूकंप के दौरान ड्रॉप कबर रोल की विस्तार से विद्यालय प्रबंधन छात्रों अध्यापकों के अन्य स्टाफ को जानकारी दी ,साथ ही फायर सेफ्टी में आग लगने पर स्वयं के बचाने तथा फायर एक्सटिंग्विशर से आग लगने पर स्टॉप , ड्रॉप रोल के बारे में जानकारी दी ,व प्राथमिक सहायता में स्ट्रेचर बनाना, फायर मैन स्विफ्ट मैं घायल को ले जाने के लिए टू हैंड थ्री हैंड फोर हैंड तथा पिगी बैंक मेथड के तरीके विभिन्न प्रयोगो द्वारा बताएं ,
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस राणा ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला में विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होती हैं