स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दीवोलिया ने ली विभाग व जिले के दायित्ववान पदाधिकारियों की बैठक

स्वयं से करें स्वदेशी अपनाने की शुरुआत :दीवोलिया
– स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दीवोलिया ने ली विभाग व जिले के दायित्ववान पदाधिकारियों की बैठक
भिण्ड। स्वदेशी जागरण मंच मप्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशव दीवोलिया ने अपने भिण्ड प्रवास के दौरान समष्टि भवन में विभाग व जिले के दायित्ववान पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमे स्वदेशी स्वदेशी जागरण मंच के लिए  पूर्णकालिक समयदाताओं का परिचय व कुछ नवीन दायित्व की भी घोषणा की गई, पूर्णकालिक समयदाताओ के दिल्ली मे आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद भिण्ड-दतिया की पूर्ण कालिक की जिम्मेदारी महेन्द्र शर्मा को सौंपी है। वहीं भिण्ड जिले के युवा आयाम प्रमुख सुरेश शर्मा को बनाया गया है। बैठक में संघ के विभाग सह कार्यवाह कवीन्द्र चौधरी, पूर्ण कालिक महेन्द्र शर्मा, देवेश थापक, संघर्ष वाहिनी के विभाग संयोजक पंकज पाण्डे, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल शर्मा, जिला संयोजक संतोष राजौरिया, नगर संयोजक अजय दीक्षित, रिपुदमन मिश्रा, पवन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि विभाग की प्रति माह रविवार को मिलन बैठक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही स्वदेशी के प्रयोग परिवार तक पहुंचे, इसके लिए सतत संपर्क कार्ययोजना तयार की गई। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशव दीवोलिया ने कहा कि स्वदेशी अपनाने की शुरुआत पहले स्वयं से करें, तत्पश्चात परिवार व आस-पास के लोगों को अपनाने के लिए प्रेरित करें, तब आपका असर समाज पर होगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक उपयोगी वस्तु का स्वदेशी वैकल्पिक उत्पादन को प्रोत्साहन की जरूरत है और स्वदेशी रोजगार सृजन के लिए सफल उद्यमियों के प्रेरक प्रसंग का प्रसार करें, ताकि अन्य उनसे प्रेरणा ले सकें।