*सैनी सभा की बैठक में अध्यक्ष अनमोल सैनी की जमकर हुई प्रशंसा*
देहरादून, उत्तराखंड सैनी महासभा पछवा दून की बैठक प्रतीतपुर में संपन्न हुई, बैठक में पछवादून के सभी गांवों तथा शहरों के सैनी समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने जोर शोर से हिस्सा लिया गांव प्रतीतपुर के राकेश सैनी जी के आवास पर संपन्न हुई, बैठक में सभी वक्ताओं ने सैनी समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि आज के युग में एकता में ही शक्ति है, राजनीतिक क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व होना भी परम आवश्यक है बैठक में प्रतीतपुर के के वर्तमान ग्राम प्रधान सहित सभी भूतपूर्व प्रधान की उपस्थिति इस बात का प्रमाण थी कि सभी लोग अपने राजनीतिक मतभेद भुलाकर सैनी समाज के नाम पर संगठित हैं, वर्तमान ग्राम प्रधान नरेंद्र सैनी, भूतपूर्व ग्राम प्रधान श्री ऋषि पाल सैनी,श्री रमेश चंद सैनी तथा श्री नवतेज सैनी सभी ने सैनी समाज की एकता पर बल देते हुए समाज के संगठन हेतु हर प्रकार के सहयोग की घोषणा की ।
श्री रामनाथ सैनी, एसजीआरआर के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी,श्री जगवीर सैनी, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान नीरज सैनी, प्रवक्ता रसायन विज्ञान संजय सैनी, प्रवक्ता अंग्रेजी सुभाष सैनी, डॉ सुरेश सैनी, श्री रघुनाथ सैनी, श्री विजय सिंह सैनी, ने उत्तराखंड सैनी महासभा पछवादून के अध्यक्ष श्री अनमोल सैनी को अध्यक्ष के रूप में सैनी समाज का सफल नेतृत्व करने के लिए बधाई देते हुए उनकी कार्यकुशलता की सराहना की तथा अनमोल सैनी से अपेक्षा की कि भविष्य में भी वे सैनी समाज का संगठन करते हुए कुशल नेतृत्व करते रहेंगे। अध्यक्ष अनमोल सैनी ने इस अवसर पर कहां की सैनी समाज के लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की प्राथमिकता तथा सैनी समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने के प्रयास करने चाहिए आगे अनमोल सैनी ने कहा कि जब तक सैनी समाज चाहेगा वह संगठन की सेवा तन मन धन से समर्पित होकर करते रहेंगे आज की सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान नरेंद्र सैनी ने की तथा संचालन सचिव विनय सैनी के द्वारा किया गया ।