सषक्त युवा बनायेंगे समृद्ध मध्यप्रदेष-राज्यमंत्री श्री भदौरिया

सषक्त युवा बनायेंगे समृद्ध मध्यप्रदेष-राज्यमंत्री श्री भदौरिया
शासकीय आईटीआई भिण्ड में स्वरोजगार/रोजगार दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित 2874 हितग्राहियों को
76 करोड के हित लाभ वितरित
स्वरोजगार/रोजगार मेले में 382 बेरोजगारो का विभिन्न कंपनियों में चयन
भिण्ड 25 फरवरी 2022/मुख्यमंत्री स्वरोजगार/रोजगार मेलो के माध्यम से प्रति माह एक लाख बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराने के अन्तर्गत आज शासकीय आईटीआई भिण्ड में स्वरोजगार/ रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेष के नगरीय प्रषासन एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, राज्य बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार कुषवाह कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस के द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित 2874 हितग्राहियों को 76 करोड के हित लाभ के स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। साथ ही प्लेसमेंट मेले में आई विभिन्न कंपनियों के द्वारा 382 बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर प्लेसमेंट पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉ सुषील गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री जेके जैन, एलडीएम श्री प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी नावार्ड श्री आषीष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री एससी रूसिया, जिला रोजगार अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागो के अधिकारी, बैंकर्स, बेरोजगार युवक-युवतियां, स्वसहायता समूह की महिलाऐं उपस्थित थे।
प्रदेष के नगरीय प्रषासनस एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने जिला स्तरीय स्वरोजगार/ रोजगार दिवस कार्यक्रम पर कहा कि हमारी बहिन श्रीमती उमा बघेल द्वारा 25 लाख रूपये के ऋण से गांव में ऑयल मिल शुरू किया गया है। जिसके द्वारा ऑयल की स्थानीय स्तर पर सप्लाई की जा रही है और 25 बेरोजगारो को रोजगार भी दिया जा रहा है। आज हमारी बहिने हर क्षेत्र में बढ-चढकर हिस्सा ले रही है। कई अन्य बहिने भी इनका अनुश्रण कर आगे बढेगी। सरकार द्वारा सामाजिक आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए रोजगार/स्वरोजगार मेले के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सषक्त युवा बनायेंगे समृद्ध मध्यप्रदेष। कार्यक्रम में राज्य बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार कुषवाह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
जिला स्तरीय स्वरोजगार/रोजगार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय स्वरोजगार/रोजगार दिवस कार्यक्रम के तहत शहडोल से बर्चुअल रूप से भिण्ड जिले की अटेर तहसील के ग्राम जगन्नाथपुरा की उद्यमी श्रीमती उमा बघेल से चर्चा कर पूछा कि आपको 25 लाख रूपये का लोन मिला है जिसका आपके द्वारा ऑयल मिल लगाया गया है। आपने ऑयल मिल से निर्मित ऑयल को कहां-कहां विक्रय किया जा रहा है एवं कितने अन्य लोगो को रोजगार दिया है तथा आपके द्वारा स्वरोजगार हेतु ऑयल मिल को ही क्यों चुना गया जिस पर श्रीमती उमा बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री जी को वर्चुअल रूप से चर्चा में बताया कि भिण्ड-मुरैना में सरसो की अधिक पैदावार होती है इसलिए ऑयल मिल को ही लगाने का निर्णय लिया। ऑयल मिल के द्वारा निर्मित किये जा रहे ऑयल को स्थानीय स्तर पर सप्लाई किया जा रहा है और मेरे द्वारा 25 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।
जिला स्तरीय स्वरोजगार/रोजगार दिवस पर अतिथियों द्वारा 2874 हितग्राहियों को 76 करोड के हित लाभ वितरित किये गये। साथ ही मेले में आई विभिन्न कंपनियों के द्वारा क्षेत्र के 382 बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन किया गया। इस अवसर पर म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिषन के समूहो को 1 करोड 95 लाख रूपये का चैक दिया गया। उप संचालक पषु चिकित्सा विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को एआई किट प्रदान की गई। पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत सेडमेप से प्रषिक्षित युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। नगरीय प्रषासन एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, राज्य बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार कुषवाह, कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने स्वसहायता समूहो द्वारा निर्मित बस्तुओं एवं विभिन्न बैंको के द्वारा लगाई गई स्टॉलो का अवलोकन किया।