🌹💥हिमालय का सबसे दुर्लभ व सुन्दर तीर्थ : बगलाक्षेत्र भाग :एक
🌹💥माँ बंगला का अत्यन्त दुर्लभ क्षेत्र स्थित है,हिमालय की पावन भूमि पर
🌹💥बगलाक्षेत्र महात्म्य का सुन्दर वर्णन आता है,केदारखण्ड में
🌹💥देवाधिदेव महादेव ने स्वंय वर्णन किया है इस क्षेत्र का और कहा है संसार में सुन्दर ही नहीं परम सुन्दर है,यह क्षेत्र गोपनीय क्षेत्रों में है परम गोपनीय
🌹💥सभी पापों से मुक्ति प्रदान करता है,हिमालय भूमि में स्थित दुर्लभ बगलाक्षेत्र
🌹💥इस गोपनीय तीर्थ की महिमां सबसे पहले भगवान शिव ने बताई माता पार्वती को केदारखण्ड के ४५ वें अध्याय में मिलता है,सुन्दर वर्णन
🌹💥बगला क्षेंत्र को कहा गया है देवी का नगर, महादेवी बगला सभी तन्त्रों में प्रसिद्ध है शत्रु का स्तम्भन करनें वाली माँ बगला ब्रह्मास्त्र विद्या के नाम से है जगत में प्रसिद्ध
🌹💥इस क्षेंत्र की महिमां का बखान करते हुए भगवान शंकर माता पार्वती को बताते है,यहाँ सात रात निराहार रहकर बंगला देवी का मंत्र जप करने से अत्यन्त आकाशचारिणी सिद्धि प्राप्त होती है
🌹💥केदारखण्ड में स्वंय भगवान शिव ने कहा है,सभी यज्ञों में जो पुण्य मिलता है और सभी तीथों में जो फल प्राप्त होता है, वह फल बगला देवी के दर्शन से ही मिल जाता है और सौ वर्षो तक भी यहाँ की महिमां का वर्णन नहीं किया जा सकता है
🌹💥उत्तराखण्ड के ऐसे परमगोपनीय दुर्लभ हिमालय क्षेंत्र मे इन दिनों सत्यसाधक श्री विजेन्द्र पाण्डेय गुरुजी कर रहे है प्रसिद्ध संत श्री श्री रामकृष्ण शरण महाराज की देखरेख में 36 दिवसीय निराहार साधना
🌹💥माँ के अनन्य भक्त परम संत श्री श्री रामकृष्ण शरण महाराज यहाँ वर्षो से माँ के सानिध्य में डूबे है भक्ति की ज्ञान गंगा में समाज को दे रहे है आध्यात्म का अलौकिक ज्ञान
🌹💥टिहरी गढ़वाल के घुत्तू क्षेंत्र में स्थित माँ बगलामुखी माई पिताम्बरी की महिमां पर केन्द्रित बंगलाक्षेत्र महात्म्य पर अगला प्रकाशन शीघ्र ही /////रमाकान्त पन्त////