देहरादून में हरीश रावत की नीबू-माल्टा पार्टी,

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर पार्टी दी है और इस बार पार्टी नींबू-माल्टा की है। इस पार्टी का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने किया। इस दौरान हरीश रावत के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची रही। हरदा पहले भी कई बार इस तरह की पार्टियों को लेक सुर्खियां बटोरते रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहाड़ के व्यंजन और स्थानीय उत्पादों से लगाव के लिए भी जाने जाते हैं। मंडुवा, गहत, नींबू, ककड़ी समेत अन्य चीजों की ब्रांडिंग वह अक्सर करते नजर आते रहे हैं। इसके साथ ही पर्वतीय व्यंजनों की ब्रांडिंग के बहाने होने वाली दावतें सियासी मिठास भी घोलती रही। इसलिए हल्द्वानी से देहरादून तक पूर्व में हुई पार्टी खासा चर्चाओं में रही।अब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी दी है और इस बार नींबू-माल्टा की पार्टी दी गई है। इस दौरान माहौल कुछ अलग ही नजर आया। वहां मौजूद लोगों में हरीश रावत के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
पार्टी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही मसूरी से पार्टी प्रत्याशी गोदावरी थापली, केदारनाथ के विधायक और प्रत्याशी मनोज रावत, कांग्रेस महामंत्री मथुरा दत्त जोशी भी मौजूद हैं। अन्य कोई भी बड़ा नेता यहां नहीं पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक भी पार्टी में नजर नहीं आ रहे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की नींबू-माल्टा पार्टी के आखिरी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहुचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव की बधाई दी। हरीश रावत ने प्रीतम सिंह का मुंह मीठा करवाया।